कटड़ा। आदकुंवारी से लेकर भवन तक माता वैष्णो देवी का नया मार्ग रविवार से दिन के समय एक महीने के लिए बंद रहेगा।
सुबह 11 बजे से लेकर शाम चार बजे तक इस मार्ग से यात्रियों और बैटरी कार को चलने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान श्रद्धालुओं को यात्रा के पुराने मार्ग से भेजा जाएगा।