dd-on-mobileनयी दिल्ली। दूरदर्शन अगले साल से मोबाइल यूजर्स को

 चलाए 20 चैनल्स दिखाने की योजना बना रहा है। इसमें डीडी के टॉप चैनल्स और प्राइवेट कंपनियों के कुछ लोकप्रिय फ्री टू एयर चैनल्स शामिल होंगे।

मोबाइल पर बिना इंटरनेट के 20 फ्री टू एयर चैनल्स दिखाने के लिए दूरदर्शन डीवीबी टी2 (डिजिटल वीडियो ब्रॉडकास्ट टेरेस्ट्रायल) तकनीक का इस्तेमाल करेगा, जिसे फिलहाल डोंगल की सहायता से एक्सेस कर सकेंगे। डीवीबी टी2 टीवी टावरों से सिग्नल प्राप्त करेगा और इस दौरान मोबाइल पर टीवी देखते समय इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी।

एप की सहायता से प्रसारण की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। एप मोबाइल फोन्स में टीवी को ऑन करने के लिए एक स्विच की तरह काम करेगा। हर यूजर्स अपने मोबाइल में एक डोंगल की मदद से चैनल्स देख पाएंगे।

सैमसंग, एप्पल, माइक्रोसॉफ्ट और एचसीएल जैसी कंपनियां अपने फोन्स में ही उस डोंगल को इनबिल्ट कर सकेंगी जैसे कि एफएम रेडियो चैनल्स के लिए वे करती हैं। प्रसार भारती ने इस योजना का ब्लूप्रिंट तैयार कर सूचना और प्रसारण मंत्रालय को भेज दिया है। फिलहाल दिल्ली के ट्रांसमीटरों की मदद से इनहाउस टेस्ट किया जा रहा है।

error: Content is protected !!