पंतनगर। फूड न्यूट्रिशन और जैविक खाद निर्माता कम्पनी न्यूट्रीवर्ल्ड कम्पनी ने यहां पंतनगर किसान मेले में अपना नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है। फफूंद नाशक ‘‘बायो फंगस फाइटर’’ नाम का यह उत्पाद कम्पनी के चेयरमैन पंकज गंगवार ने लॉन्च किया।
इस अवसर पर पंकज ने बताया कि फसलों में लगने बाले फफूंद (फंगस) से होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए यह उत्पाद बनाया गया है। बताया कि यह बहुत ही असरकारक है। उन्होंने मेले में मौजूद किसानों को बताया कि न्यूट्रिवर्ल्ड का यह फंगस फाइटर, फफूंद की रोकथाम तो करेगा, साथ ही फसल को अन्दरूनी ताकत भी देगा।
इस अवसर पर कम्पनी के एक अन्य निदेशक गिरिजाकान्त ने बताया कि न्यूट्रीवर्ल्ड बायो फंगस फाइटर में फंगस से लड़ने बाले तत्त्वों के साथ पौधों की ग्रोथ में सहायक तत्व भी हैं। यह पूर्णतः पर्यावरण अनुकूल उत्पाद है। इसका फसलों में प्रयोग करने पर पेड़-पौधों, फसलों, जीव जंतुओं और मनुष्यों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं होता है। इस अवसर पर उन्होंने नारा भी दिया –
न्यूट्रिवर्ल्ड बायो फंगस फाइटर-
फफूंद को भी मार भगाये,
उत्पादन भी ज्यादा लाये ।।
dear madam/ sir
i want to come and meet you in the office.
kindly forward the office phone number and address.
thanking you
yours sincerely
pradeep
(mob : 8090732844)