भमोरा (बरेली)। प्रेम प्रसंग के चलते रिश्तों को तार-तार करते हुए भाई के साले ने युवक को गला रेतकर मार डाला। मरने से पूर्व उसने बयान रिकार्ड करा दिया। हमलावर उसे मृत समझकर छोड़ गये थे। पुलिस ने भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफतार कर आला कत्ल
बरामद किया। सी.ओ ऑवला व एसपी आरए ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
ग्राम देवचरा निवासी अवधेश पुत्र नत्थू लाल उम्र 17 बर्ष क्षेत्र के गांव रम्पुरा में एक डॉक्टर की क्लीनिक पर कम्पॉउण्डर का काम करता है। भाई हिमांशू ने बताया शुक्रवार देर रात अवधेश जब घर नहीं लौटा तो उसके फोन पर कॉल किया लेकिन फोन व्यस्त जा रहा था। रात 9ः30 बजे अटल यूथ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशू प्रताप सिंह ने फोन कर अवगत कराया कि अवधेश घायल अवस्था में पड़ा है।
वहीं हिमांशु प्रताप ने बताया कटका रमन से गौसगंज जाने वाले रास्ते पर तालाब के पास एक युवक के घायल पड़ा होने की सूचना ग्रामीणो ने दी। जब मै वहां पहुॅचा तो घायल अवधेश ने बताया कि मैं देवचरा का रहने वाला हूॅ। और मुझे सोनू निवासी बल्लिया (मेरे भाई के साले) ने मुझे मारा है। इस पर हिमांशु ने पुलिस व परिवार को फोन किया। सूचना पर पहुॅची पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल भेजा। अवधेश की ईलाज के दौरान मौत हो गई। अवधेश की मौत की सूचना पर घर में मोहराम मच गया।
पुलिस ने आरोपी सोनू पुत्र लालता प्रसाद निवासी बल्लिया के घर दबिश दी। जहॉ से सोनू को मय आला कत्ल चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया। सूचना पर सी.ओ ऑवला व एसपी ग्रामीण ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
मृतक अवधेश के भाई हिमांशु ने दी तहरीर में बताया कि मेरे भाई मनोज की तीन माह पहले सोनू की बहन के साथ शादी हुई है। अवधेश का सोनू से मनमुटाव था। इसके चलते उसने मेरे भाई की हत्या की है। वहीं सोनू ने बताया मृतक की बहन के साथ मेरी फोन पर बात होती थी जिससे अवधेश अपनी बहन से नाराज रहता था। उसने बताया मृतक ने फोन पर बात को लेकर अपनी बहन की पिटाई की थी। जब यह बात मुझे पता लगी तभी मैंने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनायी।
शक्रवार देर रात अवधेश को बहाने से बुलाया। फिर उसे गुमराह करते हुए कटका रमन से गौसगंज वाले रोड पर जाते समय अधेरे का लाभ देखकर मैंने बाईक चला रहे अवधेश की चाकू से गर्दन काट दी जिससे वह गिर पड़ा। इसके बाद ताबड़तोड़ उसके पेट में वार किये। उसे मरा जान छोड़कर भाग आया। शनिवार को पोस्टमार्टम कर शव परिवार के सुपुर्द किया गया।
एस.ओ भमोरा विजय प्रताप सिंह ने बताया आरोपी सोनू फेरी कर कुकर व चाकू छुरी बेचने का काम करता है। उसके पास से आला कत्ल बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
भमोरा। ग्राम बसन्तपुर थाना सिरौली निवासी मोरपाल पुत्र मूलचन्द उम्र 42 अपने भतीजे बुद्धसेन के साथ अपनी सुसराल बल्लिया के पास लहर पुऑल लेने जा रहे थे। बरेली-बदायूं रोड पर शुक्रवार देर रात ट्राली में मैजिक ने टक्कर मार दी। इससे मोरपाल ट्रैक्टर से गिर मैजिक के नीचे आ गये। टक्कर की आवाज पर ग्रामीण दौड़ पड़े जिससे मैजिक चालक ऑटो छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुॅची भमोरा पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल भेज दिया। साथ ही बाहन कब्जे में ले लिये। इलाज के दौरान मोरपाल की मौत हो गई। मृतक अपने पीछे चार बच्चे छोड़ गया है। पत्नी रामदेवी का रो-रो कर बुरा हाल था।
Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…
Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…
Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…
Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…