Oppo-F1-Smartphoneनई दिल्ली। चीन की हैंडसेट निर्माता कंपनी ओप्पो ने इस स्मार्टफोन की भारत में उपलब्धता के विषय में घोषणा कर दी है। यह डिवाइस भारत में नई दिल्ली में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

डुअल सिम ओप्पो एफ1 की कीमत 15,990 रुपये है। यह डिवाइस एंड्रायड 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित है और इसकी बॉडी एल्यूमीनियम की है।

इस स्मार्टफोन की स्क्रीन 5 इंच एचडी (720 x 1280) पिक्सल रेजोल्यूशन आइपीएस के साथ है, इसके ऊपर 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 4 की कोटिंग की गई है, इसमें प्रोसेसर 1.2 गीगाहर्ट्ज ओक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 616 है, इसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 405 जीपीयू इंटिग्रेटेड है और 3जीबी रैम मल्टीटास्किंग के लिए उपलब्ध है।

ओप्पो एफ1 में 13 एमपी का रियर कैमरा एलइडी फ्लैश के साथ और सेल्फी-फ्रीक के लिए 8 एमपी का फ्रंट फेसिंग कैमरा मौजूद है,साथ ही कैमरे के लिए ब्यूटीफाइ 3.0, लाइव कलर फिल्टर और बहुत से सॉफ्टवेयर फीचर उपलब्ध है। रोशनी अगर कम हो तो इसका डिस्प्ले फ्लैश की तरह काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4जी एलटीइ, वाइ-फाइ, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी फीचर्स शामिल किए गए है।

ajmera Leader BAMC

इतना ही नहीं, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और डिजिटल कंपास उपलब्ध है, इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और इसकी बैटरी 2500 एमएएच की है।

 

By vandna

error: Content is protected !!