बरेली। शायर मुनव्वर राना द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं और ऋषि-मुनियों की तुलना तालिबानी आतंकवादियों से करने के विऱोध में लोग शनिवार को सड़कों पर उतर आए। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर यहां प्रदर्शन कर राना पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मुनव्वर राना ने भगवान वाल्मीकि व अन्य हिन्दू देवी-देवताओं की तुलना तालिबानियों से कर समस्त हिन्दू समाज का उपहास किया है। इससे समस्त हिन्दू समाज में रोष व्याप्त है।
जिलाध्यक्ष सुमित कठेरिया के नेतृत्व में माधोबाड़ी के वाल्मीकि चौराहा पर सैकड़ों लोग एकत्र हुए और सभा की। कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष गोविन्द बावू वाल्मीकि ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कठेरिया ने कहा कि इस प्रकार का बयान समस्त हिन्दू समाज को अपमानित कर तोड़ने के लिए दिया गया है। इसको बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसी देश विरोधी मानसिकता के लोगों से भारत की एकता और अखंडता को खतरा है। मुनव्वर राना पर तत्काल देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज किया जाए।
प्रदेश महामंत्री अमरीश कठेरिया ने कहा कि राना ने पूर्व में भी देश विरोधी बयान दिए हैं। राना देश में सम्प्रदायिक दंगे फैलाने का षड्यंत्र रचकर देश की अखंडता को समाप्त करने की कोशिश कर रहा है। ऐसी देशविरोधी मानसिकता वाले मुनब्वर राना व उसके जैसे अन्य लोगों पर तत्काल देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज होना चाहिए जिससे कि भविष्य में देश की अखंडता व हिन्दू समाज को अपमानित करने वाली घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
सभा के पश्चात प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण तरीके थाना प्रेम नगर पहुंचे। यहां भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के साथ-साथ विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, धर्म जागरण मंच, हिन्दू युवा वाहिनी, शिव सेना, योगी सेना आदि संगठनों ने हाथों में तख्ती लेकर विरोध दर्ज करवाया। साथ ही मुनव्वर राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने हेतु तहरीर दी। थानाध्यक्ष प्रेम नगर ने इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
इस मौके पर रामाशंकर, आशू अग्रवाल, यतिन भाटिया, केपी गोस्वामी, कमल राना, शिशुपाल कठेरिया, हरि सिंह वरदान, हरवंश सिंह, विजय सिंह चैहान, अंकित भाटिया, संजीव सिंह, दीपू यादव, राजकुमार, अमित किशोर, विकास कठेरिया, राहुल वाल्मीकि, अजय वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…
Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…
Bareillylive : भगवान श्री चित्रगुप्त जी की भव्य शोभायात्रा कल पूरे आन बान और शान…
Bareillylive : श्रीराम मूर्ति स्मारक कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में रंगारंग कार्यक्रम के साथ…
Bareillylive : जनहित एवं स्वास्थ्य सुधार के उद्देश्य से श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा…
Bareillylive : अखिल ब्रह्मांड के न्यायाधिपति भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विशाल व भव्य शोभायात्रा…