News

मुनव्वर राना के बयान पर आक्रोश, प्रदर्शन के बाद देशद्रोह के मुकदमे के लिए दी तहरीर

बरेली। शायर मुनव्वर राना द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं और ऋषि-मुनियों की तुलना तालिबानी आतंकवादियों से करने के विऱोध में लोग शनिवार को सड़कों पर उतर आए। भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर यहां प्रदर्शन कर राना पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दी।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि मुनव्वर राना ने भगवान वाल्मीकि व अन्य हिन्दू देवी-देवताओं की तुलना तालिबानियों से कर समस्त हिन्दू समाज का उपहास किया है। इससे समस्त हिन्दू समाज में रोष व्याप्त है।

जिलाध्यक्ष सुमित कठेरिया के नेतृत्व में माधोबाड़ी के वाल्मीकि चौराहा पर सैकड़ों लोग एकत्र हुए और सभा की। कार्यक्रम का संचालन महानगर अध्यक्ष गोविन्द बावू वाल्मीकि ने किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कठेरिया ने कहा कि इस प्रकार का बयान समस्त हिन्दू समाज को अपमानित कर तोड़ने के लिए दिया गया है। इसको बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसी देश विरोधी मानसिकता के लोगों से भारत की एकता और अखंडता को खतरा है। मुनव्वर राना पर तत्काल देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज किया जाए।

प्रदेश महामंत्री अमरीश कठेरिया ने कहा कि राना ने पूर्व में भी देश विरोधी बयान दिए हैं। राना देश में सम्प्रदायिक दंगे फैलाने का षड्यंत्र रचकर देश की अखंडता को समाप्त करने की कोशिश कर रहा है। ऐसी देशविरोधी मानसिकता वाले मुनब्वर राना व उसके जैसे अन्य लोगों पर तत्काल देशद्रोह का मुकद्दमा दर्ज होना चाहिए जिससे कि भविष्य में देश की अखंडता व हिन्दू समाज को अपमानित करने वाली घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

सभा के पश्चात प्रदर्शनकारी शांतिपूर्ण तरीके थाना प्रेम नगर पहुंचे। यहां भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के साथ-साथ विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, धर्म जागरण मंच, हिन्दू युवा वाहिनी, शिव सेना, योगी सेना आदि संगठनों ने हाथों में तख्ती लेकर विरोध दर्ज करवाया। साथ ही मुनव्वर राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने हेतु तहरीर दी। थानाध्यक्ष प्रेम नगर ने इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

इस मौके पर रामाशंकर, आशू अग्रवाल, यतिन भाटिया, केपी गोस्वामी, कमल राना, शिशुपाल कठेरिया, हरि सिंह वरदान, हरवंश सिंह, विजय सिंह चैहान, अंकित भाटिया, संजीव सिंह, दीपू यादव, राजकुमार, अमित किशोर, विकास कठेरिया, राहुल वाल्मीकि, अजय वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago