वाराणसी: वाराणसी में एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के गिर जाने से कई लोगों के मलबे में दबे होने की खबर है। कैंट स्टेशन के पास गिरा निर्माणाधीन फ्लाईओवर। फ्लाईओवर का एक पिलर गिर जाने की वजह से यह हादसा हुआ है।

मलबे के नीचे कई गाड़ियों के दबे होने की खबर है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कम से कम दर्जन भर गाड़ियां चपेट में आई है। कैंट स्टेशन इलाका भीड़भाड़ वाला इलाका है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मौके पर पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारी पहुंच चुके हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। इस हादसे में कम से कम 12 लोगों के मारे जाने की खबर है।
एक बस के भी दबे जाने की खबर है। बस में 50 से ज्यादा यात्री सवार थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस हादसे में कम से कम 50 लोग दबे होंगे। मौके पर चीख पुकार मची हुई है। वहां की स्थिति बहुत ज्यादा खतरनाक है।

बड़ा सवाल उठता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में एक फ्लाईओवर का निर्माण किया जाता है और कमजोर क्वालिटी की वजह से वह बनने से पहले ही गिर जाता है।

(Waiting for more details)

error: Content is protected !!