love shootsलंदन। लगातार तीन मिनट तक टाइल मैचिंग पजल वीडियो गेम खेलने से नशा, भोजन, सेक्स की भूख कम हो सकती है। एक अध्ययन में इस बात का दावा किया गया है। यही नहीं यह वीडियो गेम आपकी नींद में भी थोड़ी कमी ला सकता है।

अध्ययन के दौरान लोगों को दिन के अलग-अलग समय टेटरिस नाम का वीडियो गेम खेलने के लिए दिया गया। इस दौरान उनकी तरह-तरह की उत्कंठा के स्तरों पर निगरानी रखी गई।

शोधकर्ताओं ने पाया कि टेटरिस गेम ने लोगों की भूख के स्तर पर असर डालने के साथ ही उनके सिगरेट-शराब, काफी पीने और सेक्स की ललक पर भी प्रभाव डाला। लोगों को यह गेम सात दिनों तक खेलने के लिए दिया गया और इस गेम खेलने का परिणाम इस दौरान स्थिर रहा।

प्लाईमाउथ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जैकी एंड्रेड ने बताया, ‘ललक-उत्कंठा या भूख में एक खास प्रकार के पदार्थ को ग्रहण करने अथवा एक खास गतिविधि करने की कल्पना समाहित रहती है। टेटरिस की तरह का दृश्यात्मक रोचक गेम मानसिक प्रक्रिया को आच्छादित कर देता है। टेटरिस गेम खेलते समय कुछ दूसरी चीज की कल्पना करना मुश्किल होता है।’

अध्ययन के दौरान 18 से 27 साल के स्नातक कर रहे 31 युवकों को एक दिन में सात बार अपनी किसी तरह के ललक के बारे में बताने के लिए कहा गया। यह शोध एडिक्टिव विहैवियर्स जर्नल में प्रकाशित हुआ है।

एजेंसी

By vandna

error: Content is protected !!