तिवारी जी के साथ वो 15 मिनट

प्रसंगवश : विशाल गुप्ता

आज जब पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ राजनेता नारायण दत्त तिवारी के निधन की खबर आयी तो अचानक आंखों के आगे वो करीब 15 साल पहले का मंजर तैर गया। नारायण दत्त तिवारी जी से मेरी वह एकमात्र भेंट थी, जो अकस्मात हो गयी थी। लेकिन उस एक ही मुलाकात में में तिवारी जी ने मेरे मस्तिष्क पटल पर अपनी अमिट छाप छोड़ दी। सही, कोई यूं ही लोकप्रिय नहीं हो जाता, उसमें कुछ तो अलग होता है, एक चुम्बकत्व, एक आकर्षण। किसी का मन जीत लेने के लिए आक्रामक होना आवश्यक नहीं, सहजता और सरलता सबसे बड़ा अस्त्र है दिल में स्थान बनाने के लिए।

मुझे वर्ष और दिनांक ठीक से तो याद नहीं लेकिन जहां तक ध्यान है यह 2004 की बात है। मैं उन दिनों दैनिक जागरण बरेली में उपसम्पादक था। मेरे पास जनरल डेस्क अर्थात अखबार का प्रथम पृष्ठ, राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय मामलों के समाचारों के सम्पादन की जिम्मेदारी थी। उन दिनों हमारे समाचार सम्पादक श्री रामधनी द्विवेदी थे।

सर्दी के दिन थे। हम लोग अपना प्रथम चार संस्करण यानि लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, शाहजहांपुर और बदायूं संस्करणों का कार्य समाप्त कर चुके थे। केवल महानगर संस्करण शेष था। ये कुछ पल फुर्सत के होते थे। द्विवेदी जी को कहीं बाहर जाना था, सो वह अपना स्कूटर नहीं लाये थे। उन्होंने मुझसे कहा- विशाल, मुझे बरेली जंक्शन तक छोड़ दो। मैंने अपनी बाइक उठायी और द्विवेदी जी के साथ जंक्शन पहुंच गया। उनको छोड़कर पलटा ही था कि प्लेटफार्म 01 पर स्टेशन मास्टर कक्ष की ओर निगाह पड़ी तो वहां एनडी तिवारी बैठे दिखायी दिये। मैंने तुरन्त ही द्विवेदी जी को आवाज दी। बताया और हम दोनों तिवारी जी से मिलने पहुंच गये।

नारायण दत्त तिवारी, वह भी बतौर मुख्यमंत्री और कांग्रेसी राजनीति का चाणक्य, बरेली जंक्शन पर स्टेशन मास्टर के कक्ष में उनकी मेज के सामने एक तरफ पड़ी कुर्सी पर बड़े ही सामान्य तरीके से अपनी ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहा था। उन्हें बाघ एक्सप्रेस की प्रतीक्षा थी और वह कुछ विलम्ब से चल रही थी।

पंडित जी, नमस्कार! के औपचारिक अभिवादन के बाद मैंने अपना और द्विवेदी जी का परिचय दिया। इसके बाद बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। उन दिनों उत्तराखण्ड की राजनीति पर, कांग्रेस की स्थिति पर तमाम चर्चा हुई। करीब 15 मिनट हम लोग बातचीत करते रहे। वह बड़े ही सहज, सरल किन्तु अत्यंत परिपक्व राजनेता की तरह जवाब देते रहे। इसी बीच उनकी ट्रेन के आने की घोषणा हो गयी। इसके बाद हमने वहीं बातचीत को विराम देते हुए विदा ली।

जब उठकर चले तो उन्होंने उन 15 मिनट को बहुत उपयोगी बताया। बोले- मैं तो ट्रेन का इंतजार कर रहा था, आप लोगों ने इस बोझिल समय को गंभीर चर्चा सत्र में बदल दिया। बहुत अच्छा लगा। इस पर मैंने कहा- सर, हम तो यहां द्विवेदी जी को ट्रेन पकड़वाने आये थे। आपसे भेंट का सौभाग्य हो गया। साथ ही एक पत्रकार को एक खबर भी मिल गयी। आभार। इस पर हम दोनों हंसे और विदा ली। अगले दिन के अखबार में यह 15 मिनट एक ‘‘एन.डी.तिवारी से एक एक्सक्लूसिव बातचीत’’ के रूप में अखबार में थी।

ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजन को इस दुःख को सहने की शक्ति। ॐ शांति शांति शांति

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago