अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे छात्र के आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल होने की बात सामने आयी है। इस सूचना पर सोमवार को पुलिस ने विश्वविद्यालय के हबीबी हॉल हॉस्टल में छापेमारी की। छात्र का नाम मन्नान बशीर वानी बताया गया है। इस मामले जाचं अलीगढ़ के एसपी स्वयं कर रहे हैं।
अलीगढ़ एसएसपी राजेश पांडे ने एजेन्सी से कहा कि एक पीएचडी स्कॉलर के हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल होने की खबरें हैं, लेकिन सत्यापन से पहले कुछ बता नहीं सकता। इस मामले में सेना प्रमुख का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ऐसी घटनाएं पहले भी होती रही हैं और होती रहेंगी। हमें भटके हुए ऐसे लोगों को सही रास्ते पर लाने की कोशिश करनी चाहिए।
यह है मामला
देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की है जिसमें उसके हाथ में एके-47 है, ऐसा बताया जा रहा है कि पीएचडी कर रहे इस युवक ने आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन ज्वाइन कर लिया है।
Mannan Wani, a research scholar at AMU, suspended from college after a video of him with weapon went viral on social media, #Aligarh SSP Rajesh Pandey says 'there are reports of him joining Hizbul Mujahideen, can't reveal anything before verification' pic.twitter.com/LjEK636DBz
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 8, 2018
पीएचडी स्कॉलर इस छात्र का नाम मुनान बशीर वानी है और यह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एप्लाइड जियोलॉजी (Applied Geology) में पीएचडी कर रहा था। उसने कुछ दिनों पहले यूनिवर्सिटी छोड़ दी थी। कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब के रहने वाला वानी 26 साल का है और वह तीन दिन पहले घर आने वाला था. लेकिन उसने घर पर कोई खबर नहीं दी।
इंडियन एक्सप्रेस अखबार की खबर के मुताबिक, वानी पिछले पांच साल से एएमयू में रह रहा था, वहां उसने एमफिल की डिग्री भी ली। रविवार को ही वानी के परिवार की तरफ से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की। वानी के आतंकी संगठन में शामिल होने को कश्मीर के भटके हुए युवाओं को मुख्य धारा में लाने और आतंक के खात्मे के सरकार के प्रयासों के प्रयासों के लिए झटका माना जा रहा है क्योंकि सरकार कश्मीरी युवाओं को हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में वापस लौटने की कोशिश कर रही है।
फुटबॉलर से आतंकी बने माजिद खान ने किया था आत्मसमर्पण
फुटबॉलर से आतंकी बने माजिद खान ने नवंबर महीने में सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया था। माजिद खान जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है। वो एक फुटबॉलर होने के साथ ही बीकॉम का छात्र भी है। उसके लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होने की बात सामने आने पर उसका परिवार सदमे में चला गया था। पिता को दिल का दौरा पड़ गया था।
उसकी मां आशिया ने तो एक वीडियो जारी कर बेटे से वापस आने की अपील की थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसके बाद माजिद वापिस आ गया था, तब उसके परिवार ने राहत की सांस ली थी।