हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल छात्र की तलाश- A.M.U. के हॉस्टल में छापेमारी

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पीएचडी कर रहे छात्र के आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल होने की बात सामने आयी है। इस सूचना पर सोमवार को पुलिस ने विश्वविद्यालय के हबीबी हॉल हॉस्टल में छापेमारी की। छात्र का नाम मन्नान बशीर वानी बताया गया है। इस मामले जाचं अलीगढ़ के एसपी स्वयं कर रहे हैं।

अलीगढ़ एसएसपी राजेश पांडे ने एजेन्सी से कहा कि एक पीएचडी स्कॉलर के हिज्बुल मुजाहिद्दीन में शामिल होने की खबरें हैं, लेकिन सत्यापन से पहले कुछ बता नहीं सकता। इस मामले में सेना प्रमुख का भी बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि ऐसी घटनाएं पहले भी होती रही हैं और होती रहेंगी। हमें भटके हुए ऐसे लोगों को सही रास्ते पर लाने की कोशिश करनी चाहिए।

यह है मामला
देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी के एक छात्र ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीर शेयर की है जिसमें उसके हाथ में एके-47 है, ऐसा बताया जा रहा है कि पीएचडी कर रहे इस युवक ने आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिद्दीन ज्वाइन कर लिया है।

पीएचडी स्कॉलर इस छात्र का नाम मुनान बशीर वानी है और यह अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में एप्लाइड जियोलॉजी (Applied Geology) में पीएचडी कर रहा था। उसने कुछ दिनों पहले यूनिवर्सिटी छोड़ दी थी। कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लोलाब के रहने वाला वानी 26 साल का है और वह तीन दिन पहले घर आने वाला था. लेकिन उसने घर पर कोई खबर नहीं दी।

इंडियन एक्सप्रेस अखबार की खबर के मुताबिक, वानी पिछले पांच साल से एएमयू में रह रहा था, वहां उसने एमफिल की डिग्री भी ली। रविवार को ही वानी के परिवार की तरफ से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी, जिसके बाद पुलिस ने तलाश शुरू की। वानी के आतंकी संगठन में शामिल होने को कश्मीर के भटके हुए युवाओं को मुख्य धारा में लाने और आतंक के खात्मे के सरकार के प्रयासों के प्रयासों के लिए झटका माना जा रहा है क्‍योंकि सरकार कश्‍मीरी युवाओं को हिंसा छोड़कर मुख्यधारा में वापस लौटने की कोशिश कर रही है।

फुटबॉलर से आतंकी बने माजिद खान ने किया था आत्मसमर्पण

फुटबॉलर से आतंकी बने माजिद खान ने नवंबर महीने में सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण किया था। माजिद खान जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है। वो एक फुटबॉलर होने के साथ ही बीकॉम का छात्र भी है। उसके लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होने की बात सामने आने पर उसका परिवार सदमे में चला गया था। पिता को दिल का दौरा पड़ गया था।

उसकी मां आशिया ने तो एक वीडियो जारी कर बेटे से वापस आने की अपील की थी। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। इसके बाद माजिद वापिस आ गया था, तब उसके परिवार ने राहत की सांस ली थी।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago