हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में अप्रेंटिस क्लर्कों के 113 पद भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों को भरने के लिए राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड लिखित परीक्षा लेगा। 18 से 35 साल की आयु के इच्छुक युवा नौ फरवरी तक इन पदों के लिए बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विभाजन- बैंक में भरे जाने वाले अप्रेंटिस क्लर्क के 90 पदों का विभिन्न वर्गों में विभाजन किया गया है। मूल रूप से हिमाचली इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। सामान्य वर्ग से 31, अनुसूचित जाति से 13, अनुसूचित जनजाति से 2 और अन्य पिछड़ी जातियों व वर्गों से 9 पद भरे जाएंगे। एक्स सर्विस मैन कोटे में सामान्य वर्ग से 8, अनुसूचित जाति से 2, अनुसूचित जनजाति से 1 और अन्य पिछड़ी जातियों व वर्गों से 2 पद भरे जाएंगे।
स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के कोटे में सामान्य वर्ग से 1, अनुसूचित जाति से 1 पद भरा जाएगा। दिव्यांग कोटे में सामान्य वर्ग से 1, अनुसूचित जाति से 1 और अन्य पिछड़ी जातियों व वर्गों से 1 पद भरा जाएगा। अंत्योदय और गरीबी रेखा से नीचे के कोटे में सामान्य वर्ग से 8, अनुसूचित जाति से 2, अनुसूचित जनजाति से 1 और अन्य पिछड़ी जातियों व वर्गों से 3 पद भरे जाएंगे।
खेल कोटे में सामान्य वर्ग से 3 पद भरे जाएंगे। 23 अन्य पदों का भी विभिन्न वर्गों में विभाजन कर दिया गया है। इसके तहत सामान्य वर्ग से 12, अनुसूचित जाति से 5, अनुसूचित जनजाति से 1 और अन्य पिछड़ी जातियों व वर्गों से 4 पद भरे जाएंगे। एक्स सर्विस मैन कोटे में सामान्य वर्ग से 1 पद भरा जाएगा।
एप्लीकेशन फीस- अप्रेंटिस क्लर्क के पद के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के युवाओं को 600 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ी जातियों व वर्गों, दिव्यांग, अंत्योदय और गरीबी रेखा से नीचे तथा स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के कोटे से आने वाले युवाओं को 400 रुपये फीस देनी होगी।
88 नंबरों की होगी लिखित परीक्षा
स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दो घंटे की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। परीक्षा की तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। लिखित परीक्षा 88 नंबरों की होगी। इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 12 नंबर साक्षात्कार के जोड़े जाएंगे। साक्षात्कार में एक पद के लिए तीन युवाओं को बुलाया जाएगा।