Categories: JobsNews

बैंक में क्लर्क के पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि 9 फरवरी

हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक में अप्रेंटिस क्लर्कों के 113 पद भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों को भरने के लिए राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड लिखित परीक्षा लेगा। 18 से 35 साल की आयु के इच्छुक युवा नौ फरवरी तक इन पदों के लिए बोर्ड की वेबसाइट www.hpbose.org पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए ग्रेजुएशन करने वाले आवेदन कर सकते हैं। चयनित युवाओं को छह हजार रुपये का मासिक मानदेय मिलेगा। 90 अप्रेंटिस क्लर्क पदों पर जहां परिणाम घोषित होते ही नियुक्तियां कर दी जाएंगी, वहीं 23 अन्य पदों के लिए प्रतीक्षा सूची तैयार की जाएगी। यह सूची परिणाम घोषित होने के एक साल तक मान्य होगी। बैंक की भविष्य में खोली जाने वाली शाखाओं में इन 23 पदों में से नियुक्तियां की जाएंगी।

पदों का विभाजन- बैंक में भरे जाने वाले अप्रेंटिस क्लर्क के 90 पदों का विभिन्न वर्गों में विभाजन किया गया है। मूल रूप से हिमाचली इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। सामान्य वर्ग से 31, अनुसूचित जाति से 13, अनुसूचित जनजाति से 2 और अन्य पिछड़ी जातियों व वर्गों से 9 पद भरे जाएंगे। एक्स सर्विस मैन कोटे में सामान्य वर्ग से 8, अनुसूचित जाति से 2, अनुसूचित जनजाति से 1 और अन्य पिछड़ी जातियों व वर्गों से 2 पद भरे जाएंगे।

स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के कोटे में सामान्य वर्ग से 1, अनुसूचित जाति से 1 पद भरा जाएगा। दिव्यांग कोटे में सामान्य वर्ग से 1, अनुसूचित जाति से 1 और अन्य पिछड़ी जातियों व वर्गों से 1 पद भरा जाएगा। अंत्योदय और गरीबी रेखा से नीचे के कोटे में सामान्य वर्ग से 8, अनुसूचित जाति से 2, अनुसूचित जनजाति से 1 और अन्य पिछड़ी जातियों व वर्गों से 3 पद भरे जाएंगे।

खेल कोटे में सामान्य वर्ग से 3 पद भरे जाएंगे। 23 अन्य पदों का भी विभिन्न वर्गों में विभाजन कर दिया गया है। इसके तहत सामान्य वर्ग से 12, अनुसूचित जाति से 5, अनुसूचित जनजाति से 1 और अन्य पिछड़ी जातियों व वर्गों से 4 पद भरे जाएंगे। एक्स सर्विस मैन कोटे में सामान्य वर्ग से 1 पद भरा जाएगा।

एप्लीकेशन फीस- अप्रेंटिस क्लर्क के पद के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के युवाओं को 600 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ी जातियों व वर्गों, दिव्यांग,  अंत्योदय और गरीबी रेखा से नीचे तथा स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के कोटे से आने वाले युवाओं को 400 रुपये फीस देनी होगी।

88 नंबरों की होगी लिखित परीक्षा
स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा दो घंटे की परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगी। परीक्षा की तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी। लिखित परीक्षा 88 नंबरों की होगी। इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। 12 नंबर साक्षात्कार के जोड़े जाएंगे। साक्षात्कार में एक पद के लिए तीन युवाओं को बुलाया जाएगा।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago