लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (सीएचओ) के 797 पदों पर भर्तियां निकली हैं। नर्सिंग में डिग्री या डिप्लोमा धारी युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 17 अगस्त 2021 है। हालांकि भर्ती की परीक्षा की तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया गया है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (यूपी एनएचएम) द्वारा परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।

शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा : इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास नर्सिंग में बीएससी की डिग्री या जीएनएम का डिप्लोमा होना चाहिए। इसके साथ ही इंडियन नर्सिंग काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना भी अनिवार्य है। सीएचओ के इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम इम्र 35 साल रखी गई।

आवेदन शुल्क : इन पदों पर आवेदन करने वाले किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवारों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। यानी आवेदन निशुल्क रखे गए हैं।

ऐसे करें आवेदन : इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां उन्हें सीएचओ भर्ती का नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा। जरूरी दस्तावेज और फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी नोटिफिकेशन से मिल सकती है।

फ्री कोचिंग : अगर आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो बेहतर तैयारी के लिए आपको तुरंत सफलता के फ्री कोर्स से जुड़ जाना चाहिए। “सफलता” द्वारा इन कोर्सेस को खास आपकी सहायता के लिए एक्सपर्ट फैकल्टीज के मार्गदर्शन में बिल्कुल फ्री में चलाया जा रहा है।

error: Content is protected !!