Categories: JobsNews

Graduate युवाओं के लिए बैंक अफसर बनने का मौका, 2313 पदों पर भर्ती

नयी दिल्ली। ग्रेजुएशन कर चुके युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका। बैंक में 2313 पदों पर भर्ती होनी है, आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिए आवेदन मांगे हैं।

इस भर्ती में ग्रेजुएशन कर चुके और ग्रेजुएशन कर रहे उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। साथ ही भर्ती में आरक्षण के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा और आवेदन फीस में छूट दी गई है। भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है

पद का विवरण –भर्ती में प्रोबेशनरी ऑफिसर पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं और कुल 2313 पदों पर भर्ती होनी है। भर्ती में आरक्षण के अनुसार पदों की संख्या को विभाजित किया गया है, जिसमें एससी वर्ग के लिए 347 पद, एसटी वर्ग के लिए 350 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 606 पद, अनारक्षित वर्ग के लिए 1010 पद आरक्षित है। वहीं चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे-स्केल 23700 रुपये से 42020 रुपये होगी।

योग्यता- भर्ती में किसी भी विषय से ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में पढ़ रहे उम्मीदवार भी अप्लाई कर सकते हैं, लेकिन उन्हें इंटरव्यू के वक्त ग्रेजुएशन से जुड़े सभी दस्तावेज जमा करने होंगे।

आयु सीमा- इस पदों के लिए 21 से 30 साल तक के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं और यह उम्र 1 अप्रैल 2017 के आधार पर तय की जाएगी। साथ ही आयु सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 साल, एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 साल की छूट दी गई है।

आवेदन फीस- भर्ती में आवेदन करने के लिए अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 600 रुपये जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आईएमपीएस आदि से किया जा सकता है।

नियुक्ति लोकेशन- चयनित उम्मीदवारों को भारत में कहीं भी नियुक्त किया जा सकता है।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और डेस्क्रिप्टिव टेस्ट के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
कैसे करें अप्लाई- इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

याद रखने वाली तारीखें

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की शुरुआत- 7 फरवरी 2017
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख- 6 मार्च 2017
फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 6 मार्च 2017
ऑनलाइन परीक्षा की तारीख– 29, 30 अप्रैल और 7 मई 2017

bareillylive

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

1 hour ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

2 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

7 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

20 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

21 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

21 hours ago