नई दिल्‍ली। ऋषि कपूर और अमिताभ बच्‍चन पूरे 27 साल बाद फिल्‍म ‘102 नॉट आउट’ में एक साथ नजर आएंगे। इस फिल्‍म के निर्देशक उमेश शुक्‍ला का कहना है कि ‘जब हमने अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर को फिल्म के बारे में बताया तो उन्होंने तुरंत कहानी को मंजूरी दे दी। जब उन्हें पता चला कि फिल्म का सार बहुत अच्छा है और साथ ही इसमें बहुत गहराई तथा भावनाएं हैं तो उन्हें यह अच्छी लगी। दोनों ने ‘काम करने के लिए हामी भर दी थी।

 फिल्म गुजराती नाटक पर आधारित

पिता- बेटे की अनोखी कहानी ‘102 नॉट आउट’ सौम्या जोशी के इसी नाम से लोकप्रिय गुजराती नाटक पर आधारित है । बता दें कि इस कॉमेडी- ड्रामा फिल्म में 27 साल बाद फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज एक साथ दिखाई देंगे।इससे पहले दोनों अभिनेता‘‘ कभी- कभी’’, ‘‘अमर अकबर एंथनी’’, ‘‘नसीब’’, ‘’कूली’’ और‘‘ अजूबा’’ में एक साथ दिखाई दिए थे। आज ही इस फिल्‍म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर को सोशल मीडिया पर जबरदस्‍त तारीफें मिल रही हैं।आप भी देखें इस फिल्‍म का ट्रेलर

 4 मई को रिलीज होनी है यह फिल्म

शुक्ला ने कहा, ‘उनकी कैमिस्ट्री गजब की है. दोनों एक- दूसरे के साथ काफी सहज हैं।’ ट्रेलर में बच्चन एक जिंदादिल पिता दिखाई दिए जबकि कपूर एक बोरिंग बेटे नजर आए । उन्होंने कहा, ‘निजी जिंदगी में चिंटू जी( कपूर) थोड़े संकोची व्यक्ति हैं और बच्चन सर बहुत ही हंसमुख।दोनों ही जिंदादिल इंसान हैं।’ ओह माय गॉड’’ के निर्देशक ने कहा कि टीम ने दो अभिनेताओं के लिए लुक का चयन करने में व्यापक शोध किया।इस फिल्म में बच्चन102 वर्षीय व्यक्ति का किरदार निभाएंगे और कपूर उनके75 वर्षीय बेटे की भूमिका निभाएंगे।यह फिल्म चार मई को रिलीज होनी है.

 

error: Content is protected !!