News

केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण की जांच में कई दवाओं के नमूने गुणवत्ता मानक मे फेल

BareillyLive (नई दिल्ली) : केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सी.डी.एस.सी.ओ) ने हाल ही में हुए निरीक्षण के दौरान ये पाया कि व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं के करीबन 70 नमूने घटिया गुणवत्ता के थे। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने बीते साल दिसंबर महीने में देश के अलग अलग राज्यों से 1375 दवाओं के सैंपल एकत्रित किए थे, जिनमें से जांच के दौरान 70 दवाएं सब-स्टेंडर्ड पाई गयी। जिन भारतीय फार्मा कंपनियों के दवाई के नमूने घटिया स्तर के पाए गए उनमें हिमाचल प्रदेश में मेडेन फार्मास्यूटिकल्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से लिए गए कफ सिरप के पांच नमूने शामिल हैं। दक्षिण अफ्रीकी देश गाम्बिया में कफ सिरप पीने से 80 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई थी। मेडेन फार्मा के द्वारा हरियाणा के सोनीपत की कंपनी की दवाई मिली थी। इन आरोपों के बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा जांच की गई थी। इसके बाद से मेडेन फार्मा के कफ सिरप के उत्पादन पर रोक लगा दी गई। उसकी ब्रांच मानपुरा में होने से ड्रग विभाग ने एहतियात के तौर पर कंपनी में बनी दवा के पांच अलग-अलग बैच के सैंपल लिए थे। ये मानकों पर सही नहीं पाए गए।

कफ सिरप के अलावा कुछ कंपनियों के द्वारा बेची जाने वाली ओफ़्लॉक्सासिन और विटामिन की गोलियां और फोलिक एसिड सिरप जैसे आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले एंटीबायोटिक्स के नमूने भी केंद्रीय औषधि मानक और नियंत्रण संगठन द्वारा ‘मानक गुणवत्ता के नहीं पाए गए। केंद्रीय औषधि मानक और नियंत्रण संगठन ने नवंबर में कहा था कि 1487 नमूनों में से 83 (6 प्रतिशत) निम्न-मानक गुणवत्ता वाले पाए गए। जिन दवाओं की गुणवत्ता निम्न स्तर की पायी गई उनमें एंटासिड, एंटीबायो टिक्स और बीपी की दवाएं शामिल थी। अक्टूबर में हुई जांच के दौरान 1280 दवाओं के नमूनों में से 50 (4 प्रतिशत) दवाएं निम्न गुणवत्ता वाली पायी गई। वही केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) के द्वारा गत 2022 में जनवरी से सितंबर महीने तक जिन दवाओं के नमूनों की जांच हुई उनकी गुणवत्ता भी 27, 39, 48, 27, 41, 26, 53, 45 और 59 रही।

रिपोर्ट: मोहित ‘मासूम’

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

9 mins ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

14 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

14 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

14 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

16 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

16 hours ago