मुंबई । सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को देश के शेयर बाजार में तेजी का रुख दिखाई दिया। सुबह करीब 10.30 बजे 30 शेयर वाला सेंसेक्स 194 अंक की तेजी के साथ 35,232 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार में तेजी

लगभग इसी समय 50 शेयर वाला निफ्टी 63.50 अंक की तेजी के साथ 10646.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। इससे पहले सेंसेक्स सुबह 9.40 बजे 212.84 अंकों की मजबूती के साथ 35,250.48 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 63.70 अंकों की बढ़त के साथ 10,652.80 पर कारोबार करते देखे गए।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 90.52 अंकों की मजबूती के साथ 35,128.16 पर जबकि एनएसई का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.75 अंकों की बढ़त के साथ 10,808.45 पर खुला।

इससे पहले गुरुवार को रुपये में लगातार चौथे सत्र में गिरावट जारी रही। कमजोरी वैश्विक संकेतों और मुद्रास्फीति संबंधी चिंताओं जैसी कई कारकों की वजह से रुपया गुरुवार को 18 पैसों की गिरावट के साथ 68.79 रुपये प्रति डॉलर के सर्वकालिक रिकॉर्ड निम्न स्तर पर बंद हुआ।

ज़ी साभार
error: Content is protected !!