मुम्बईः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकंपा, NCP) पांच राज्यों में से तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव लडेगी। पार्टी अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने यह भी बताया कि राकंपा उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर विधानसभा चुनाव लड़ेगी।
पवार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन आने वाला है। आज (मंगलवार को) स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी को सहयोग देने की बात कही है। उनके साथ ही 13 और विधायक समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले हैं।
पावर ने बताया कि गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के साथ बातचीत चल रही है