BareillyLive : 30 जून 2022 में महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की सरकार पदारूढ़ हुई, तब से लेकर अब तक शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल होने वाले नेताओं व कार्यकर्ताओं की संख्या बड़ती ही जा रही है, ना केवल महाराष्ट्र वरन सम्पूर्ण भारत मे शिंदे गुट से लोग जुड़ रहे हैं, महाराष्ट्र के कार्यालय में आने वाले कार्यकर्ताओं का खूब स्वागत भी होता है।
जनपद बरेली के जिला प्रमुख दीपक पाठक द्वारा अपनी टीम के साथ मुंबई शिवसेना कार्यालय जाकर शिवसेना के राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अदसुल से मुलाकात की गई, जहां उनके साथ टीम के कई पदाधिकारी भी साथ में मौजूद रहे। राष्ट्रीय सचिव कैप्टन अभिजीत अदसुल से मुलाकात के बाद उनसे शिवसेना के विस्तार हेतु चर्चा की गई, जिसमें जनपद बरेली में शिवसेना द्वारा किए गए कार्यों का भी वर्णन किया गया, साथ ही पार्टी के बरेली में विस्तार हेतु सुझाव प्रस्तुत किए गए। कैप्टन अभिजीत अदसुल द्वारा बरेली जिला प्रमुख दीपक पाठक एवं उनकी समस्त टीम द्वारा किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा गई, उन्होंने कहा आप सभी इसी प्रकार एक्टिव होकर कार्य करते रहेगें तो जल्द ही उत्तर प्रदेश में भी जीत का परचम् लहरायेंगे। इस मौके पर महानगर प्रमुख ठाकुर धनपाल सिंह, संगठन मंत्री डॉ मनीष यादव, संरक्षक मनीष पाठक, अनुराग शर्मा आदि उपस्थित रहे।