बरेली, श्रीं बांके बिहारी मंदिर , भागवत कथा,बाबा बैजनाथ धाम,श्री राधे राधे गोविंद,Bareilly, Shri Banke Bihari Temple, Bhagwat Katha, Baba Baijnath Dham, Shri Radhe Radhe Govind,

बरेली| श्रीं बांके बिहारी मंदिर परिसर में प्रज्जवलित यज्ञशाला में द्वितीय दिन श्री श्री 1008 लाल बाबा बैजनाथ धाम वाले की स्मृति में अनंत श्री अम्बा लक्ष्य आहुति महायज्ञ को प्रयाग से पधारे पीठाधीश्वर स्वामी माधवानन्द जी महाराज जी ने संपन्न कराया।

शाम को चातुष श्लोकिए भागवत कथा का श्रवण हरिद्वार से पधारे पंडित श्रीं बृज किशोर शर्मा के श्रीमुख से हुआ भागवत की महत्वा बताते हुए पंडित जी ने कहा कि इस भागवत को नारायण जी द्वारा ब्रह्मा जी को सुनायी गयी थी, परमेश्वर का न तो जन्म होता है न ही अंत। परमात्मा की लीलाओं वह कथाओं के श्रवण मात्र से मनुष्य के जीवन के संपूर्ण पापो का समूल विनाश हो जाता है परमात्मा ही तो परम सत्य है क्यूंकि परमात्मा स्वयं ही प्रकाशित है वो स्वयं प्रकट होता है और स्वयं ही अप्रकट होता है। मनुष्य भी सिर्फ शरीर बदलता है आत्मा अलग अलग स्वरूप धारण करती है।

कथा में अजय राज शर्मा, संजीव पांडेय, मुकेश तिवारी, गोपाल शर्मा, रतन शर्मा, मनोज शर्मा, पार्षद सतीश मम्मा, जीतू देवनानी, हरमीत सिंह, हरजीत सिंह, अंकित पाठक, कौशिक टण्डन, अनाम मिश्रा, प्रभु दयाल शर्मा, पंकज शर्मा, सत्येन्द्र पांडेय, सौरव अग्रवाल, नरेंद्र मिश्रा, अंजू शर्मा, अनीता शर्मा, अंजना शर्मा, अनीता पांडेय, नीतू तिवारी, ममता शर्मा, गुंजन गौड़ शर्मा, स्वाति शर्मा तथा धर्म जागरण समन्वय समिति के अमर सिंह परमार, सुरेंद्र पटवा सह विभाग संयोजक, अतुल कुमार विक्की मीडिया प्रमुख, प्रभु दयाल शर्मा प्रशासनिक संपर्क प्रमुख, श्री विपुल श्रीवास्तव महानगर सांस्कृतिक प्रमुख आरएसएस शामिल रहे।

error: Content is protected !!