बलिया। देश में ‘भारत माता की जय’ बोलने को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। नया विवाद उत्तर प्रदेश के बलिया से है। यहां एक माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय गीत गाने व भारत माता की जय बोलने पर एक अध्यापक ने छात्रों को सजा दी। मानस मंदिर नामक सामाजिक संस्था के प्रबंधक शिव कुमार जायसवाल ने इसकी शिकायत की है। शिव कुमार ने इसके खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। उधर, स्कूल प्रशासन ने ऐसी बात से साफ इंकार किया है।
जायसवाल के अनुसार जीएमएएम इंटर कॉलेज के छात्रों और विद्यालय के एक अध्यापक ने बताया कि उनके स्कूल में ‘वन्देमातरम’ व ‘भारत माता की जय’ बोलने पर रोक है। इस सम्बंध में विद्यालय के प्रधानाचार्य माजिद नासिर ने कहा कि साजिश के तहत उनके विद्यालय को बदनाम किया जा रहा है। उनके सामने अबतक ऐसी शिकायत किसी ने नहीं की। यह भी कहा कि वे खुद राष्ट्रीय कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
इस प्रकरण पर क्षेत्रीय विधायक धनंजय कन्नौजिया ने कहा कि यह बहुत गंभीर मामला है। अगर इसमें सच्चाई है तो विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिये। उधर, इस प्रकरण पर जिला विद्यालय निरीक्षक नरेन्द्र देव ने कहा कि ऐसे किसी प्रकरण की उन्हें जानकारी नहीं है। अगर शिकायत मिलती है तो जांच करकर उचित कार्रवाई की जाएगी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…