tata tiago in cross styleनई दिल्ली। टाटा टियागो को 28 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इस कार का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुतबिक पहले इस कार को ‘टाटा ज़ीका’ नाम दिया गया था। साल 2016 में लॉन्च होने वाली ये टाटा की पहली कार होगी।

टाटा टियागो को कंपनी ने फ्रेश लुक दिया है और ये कार टाटा नैनो और टाटा बोल्ट के बीच की जगह लेगी। कार की बनावट को काफी आकर्षक बनाने की कोशिश की गई है। कार में ज्यूक ऐप जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स के अलावा रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा कार में एबीएस (ABS), ईबीडी (EBD), डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

ajmera BL 2016-17टाटा टियागो दो इंजन ऑप्शन के साथ बाज़ार में उपलब्ध होगी जिसमें 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन और 1.05-लीटर रेवोटॉर्क कॉमन रेल डीज़ल इंजन शामिल है। कार का पेट्रोल इंजन 85 बीएचपी का पावर और 114Nm का टॉर्क देगा वहीं, इसका डीज़ल इंजन 70 बीएचपी का पावर और 140Nm का टॉर्क देगा।

टाटा टियागो के दोनों ही इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। बताया जा रहा है कि कंपनी आगे चलकर इस कार को ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन से भी लैस कर सकती है। टाटा टियागो का भारतीय बाज़ार में सीधा मुकाबला मारुति सुजुकी सेलेरियो और ह्युंडई आई10 से होगा। कार की अनुमानित कीमत 3.5 लाख रुपये से लेकर 5.5 लाख रुपये के बीच बताई जा रही है।

टाटा टियागो और टियोगो की तर्ज पर तैयार टाटा काइट 5 (कोडनेम) को दिल्ली ऑटो एक्सपो 2016 के दौरान शोकेस किया गया था। टाटा काइट 5 को भी इस साल भारत में लॉन्च किया जाएगा। इन दो कारों के अलावा कंपनी इस साल टाटा नेक्सॉन सबकॉम्पैक्ट एसयूवी और टाटा हेक्सा एसयूवी भी लॉन्च करेगी।

By vandna

error: Content is protected !!