नई दिल्ली। भारत के सात दिन के दौरे पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने अपनी यात्रा के पहले दिन ताजमहल का दीदार किया।इस दौरान उनका परिवार भी उनके साथ था।ताजमहल घूमने पर कनाडा पीएम भी काफी खुश दिखे। उन्होंने मीडिया में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, अपने आधिकारिक दौरे पर परिवार के साथ ताजमहल देखने का मौका पाना काफी स्पेशल है।उन्होंने कहा अपने बच्चों के साथ एक पिता की तरह इसे एंजॉय करना काफी अच्छा अनुभव रहा।
ताजमहल में बेटे को लाड़ करते दिखे जस्टिन ट्रूडो
ताजमहल घूमने के दौरान उनका सबसे छोटा बेटा हैड्री उनकी तरफ दौड़ता हुआ आता है। उसे आता देख जस्टिन ट्रूडो अपने बांहें फैला देते है और फिर उसे गोद में लेते हुए दो बार उछालते हैं।
विजिटर बुक में लिखा ये मैसेज
पीएम जस्टिन ट्रूडो ने ताजमहल की विजिटर बुक में अपना अनुभव लिखते हुए ताजमहल की तारीफ की। उन्होंने लिखा, दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक की इस अद्भुत यात्रा के लिए शुक्रिया।
Message by Canadian Prime Minister #JustinTrudeau in the visitor's book at Taj Mahal in Agra, pic.twitter.com/8ku5zb15FP
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 18, 2018
क्वालिटी फैमिली टाइम बिताते दिखे ट्रूडो
ताजमहल के दौरे के दौरान जस्टिन ट्रूडो परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताते दिखे। इस दौरान की तस्वीरें ट्रूडो के पर्सनल फोटोग्राफर ने भी ट्विटर पर शेयर की।इन फोटोज में ट्रूडो की अपने परिवार के साथ बॉन्डिंग की झलक देखी जा सकती है। वहीं उनका छोटा बेटा फोटो में शैतानी करता दिख रहा है।
ये है कनाडा के पीएम का पूरे 7 दिन का शेड्यूल
ट्रूडो 18 फरवरी को ताजमहल देखने जाएंगे। उसके अगले दिन वह अहमदाबाद के साबरमती आश्रम जाएंगे। वह गांधीनगर में अक्षरधाम मंदिर जाएंगे और 19 फरवरी को आईआईएम अहमदाबाद के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।20 फरवरी को ट्रूडो मुंबई में शीर्ष उद्योगपतियों और भारतीय फिल्म जगत के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
21 फरवरी को वह अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर जाएंगे और उसी दिन वह दिल्ली लौट आएंगे।22 फरवरी को ट्रूडो जामा मस्जिद जाएंगे।उसी दिन वह कनाडाई और भारतीय उद्योगपतियों की एक बैठक में व्याख्यान देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 23 फरवरी को उनकी विभिन्न मुद्दों पर व्यापक बातचीत होगी।24 फरवरी को वह युवा प्रतिभाओं की एक बैठक को संबोधित करेंगे।