The main conspirator of the Bulli Bai app case arrested, Neeraj Vishnoi of Assam is a student of B.Tech.The main conspirator of the Bulli Bai app case arrested, Neeraj Vishnoi of Assam is a student of B.Tech.

नई दिल्लीः बुल्ली बाई ऐप प्रकरण में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की आईएफएसओ टीम ने मुख्य आरोपी नीरज बिश्नोई को असम से गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी (आईएफएसओ) केपीएस मल्होत्रा ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

मल्होत्रा ने बताया कि नीरज बुल्ली बाई ऐप का मुख्य साजिशकर्ता, क्रिएटर और ऐप का मेन ट्विटर अकाउंट होल्डर है। उसे दिल्ली लाया जा रहा है। उसकी उम्र सिर्फ 20 साल है और वह बीटेक का छात्र है। वह असम के जोरहाट जिले के दिगंबर इलाके का रहने वाला है और भोपाल की वेल्लोर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी का छात्र है।

पुलिस इससे पहले इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। सिविल इंजीनियरिंग के छात्र विशाल झा को बेंगलुरु, श्वेता सिंह को उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर और उत्तराखंड के कोटद्वार से मयंक रावत को गिरफ्तार किया जा चुका है।

क्या है बुली बाई ऐप?

बुल्ली हाई ऐप को गिटहब नाम के प्लेटफार्म पर बनाया गया है। इस पर एक समुदाय विशेष की महिलाओं की बोली लगाई जा रही थी। इस दौरान महिलाओं का चेहरा दिखाई देता है जिसे बुल्ली बाई नाम दिया है। इसमें इंटरनेट मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले महिलाओं को टारगेट किया जाता है। समुदाय विशेष की इन महिलाओं की फोटो को प्राइसटैग के साथ बुली बाई ऐप में लोग एक-दूसरे को साझा करते थे। केंद्र सरकार के कहने पर इस ऐप को हटा दिया गया है।

error: Content is protected !!