News

उपन्यास ‘स्माइल’ का विमोचन, मंच पर साहित्यकारों का संगम

बरेली: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कर्मचारी संदीप यादव के उपन्यास  ‘स्माइल’  का विमोचन बुधवार को रोटरी भवन में किया गया। स्माइल कहानी है एक ऐसे क्षेत्र की जिसे समाज का एक बड़ा भाग अलग नजरिये से देखता है या यूं कहें कि जिसके प्रति समाज की मनोदशा भद्दी और नकारात्मक है। संदीप बताते हैं कि यह कहानी एयर होस्टेस की निजी और व्यावसायिक जिंदगी को एक साथ दिखाती है। यह कहानी आपको समझाएगी कि कैसे विमान की गैलरी में आपकी जिम्मेदारी लिये एक लड़की मधुर मुस्कान के साथ खड़ी रहती है, जो आपके खाने-पीने और मानसिक व्यवहार का भी ख्याल रखती हैं।

राजकीय कॉलेज के प्रधानाचार्य अवनीश यादव कहते हैं कि संदीप जानते हैं कि यदि कलम हाथ में हो तो क्या होता है। वह उसको उसकी पूरी गरिमा के साथ समाज को दिशा देने और सच के योगदान के लिए उठाते हैं और जब बन्दूक उठाते हैं तो भी उसकी उसी गरिमा के साथ। संदीप वर्तमान परिदृश्य को सबके सामने लाने का हुनर रखते हैं। जो व्यक्ति अपने चेहरे पर मुस्कान रखता है वह ही इस तरह की कहानी लिख सकता है।

आयरन मैन के रूप में सुविख्यात एस एलिंगो ने कहा कि अनसुनी प्रेम कहानी के साथ-साथ पारिवारिक रिश्तों में उलझती-सुलझती एयर होस्टेस के जीवन की यह कहानी आपके सामने एक तस्वीर प्रस्तुत करेगी जिससे शायद समाज की मनोदशा में कुछ फ़र्क आए। यह कहानी कोई साधारण कहानी नहीं है, यह हकीकत है एक बेटी की जिसने समाज की इस मनोदशा पर जोरदार प्रहार कर समाज को सोचने पर मजबूर किया है कि एक एयर होस्टेस, जैसा समाज सोचता है उससे बिल्कुल अलग होती है।

साहित्यकार रंजन विशद कहते हैं कि संदीप की पांच किताबें अब तक आ चुकीं हैं। समाज की विषमताओं का संदीप के उपन्यासों में हमेशा ही समावेश रहता है। डॉ प्रदीप ‘जागर’ ने कहा कि इस कहानी में 6 ऐसे बड़े बिन्दुओं को शामिल किया गया है जो इनकी जिंदगी को समाज की नायिका के रूप में घोषित करते हैं। यह कहानी प्रेम सिखाती है, भावनाओं के साथ रिश्तों के महत्व सिखाती है, समाज की हकीकत और एक एयर होस्टेस के बलिदान को बिंदु-बिंदु समझाती है।

गिन्दोदेवी महाविद्यालय की प्राचार्य वंदना शर्मा कहती हैं कि बरेली की बेटी शुभी सक्सेना के जीवन पर आधारित यह उपन्यास आपको बताएगा कि हवाईजहाज की गैलेरी में खड़ी लड़की के चेहरे पर खिली मुस्कान के पीछे क्या और कितना कुछ छुपा है। यह कहानी आपको समझाएगी कि नारी के बलिदान की कोई सीमा नहीं होती, नारी का धैर्य सब कुछ छिन जाने के बाद भी कितना विशाल होता है। नारी सशक्तिकरण का मैडल लिए कोई लड़की अपने जीवन से कितना कुछ देती है इस समाज को…।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एस. एलगो जी ( से.नि. उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ ) ने की जबकि संचालन डॉ. राहुल अवस्थी और शिल्पी सक्सेना द्वारा किया गया। मंचासीन विशिष्ट अतिथियों के रूप में डॉ. वन्दना शर्मा (प्राचार्य जीएमडी बदायूं ), डॉ. अवनीश यादव (प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कॉलेज), डॉ. प्रदीप ‘जागर’ ( विधि विभाग, बरेली कॉलेज),  डॉ. रंजन विशद (कवि), संजीव जिंदल (समाजसेवी) रहे। अन्य अतिथियों में राजनारायण गुप्ता, अमित कंचन, नंदू सिंह तोमर, अनिल मुनि, चित्रांश सक्सेना, राजवीर सिंह, आशुतोष वाजपेयी, विजय सिंह, प्रमिला सक्सेना, सोनी सिंह, रश्मि यादव, रेखा यादव, अशोक शर्मा, कौशिक टंडन, सचिन पाठक, मोहित मासूम, अंचल अहेरी, अन्नू रस्तोगी आदि शामिल थे।

 
gajendra tripathi

Recent Posts

आसुरी शक्तियां स्वयं होंगीं समाप्त, सनातन को नहीं कोई खतरा :प्रेम भूषण जी महाराज

Bareillylive : कुछ लोग कहते हैं सनातन धर्म खतरे में है। सनातन संस्कृति पर बहुत…

3 hours ago

मनुष्य को जीव की चर्चा में नहीं बल्कि जगदीश की चर्चा में रहना चाहिए : प्रेम भूषण जी

Bareillylive : विषयी व्यक्ति का भगवान में मन नहीं लग सकता है, मंदिर और सत्संग…

5 hours ago

उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समाज की रामलीला 06 अक्टूबर से, बच्चों को जड़ों से जोड़ता है मंचन

बरेली @BareillyLive. उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समाज के तत्वावधान में 40वां श्रीरामलीला महोत्सव कल रविवार से प्रारम्भ…

6 hours ago

30वें रुहेलखंड महोत्सव में पुरस्कृत हुए प्रतिभागी, विशेष पुरस्कार जयराज विक्टर को

Bareillylive: गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन एवं जिला…

8 hours ago

गांधी जयंती उनकी महान उपलब्धियों और विचारों को याद करने का अवसर :अजय शुक्ला

Bareillylive : महानगर कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर सामूहिक सहभोज…

1 day ago

मनुष्य जीवन का आधार जानने के लिये रामकथा सुनना आवश्यक : आचार्य प्रेमभूषणजी

Bareillylive : मनुष्य बच्चों के रूप में इस संसार में आता है और अपनी आयु…

1 day ago