कोलकाता। कलकत्ता हाईकोर्ट ने पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा की अदालत की निगरानी में सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं। इसके लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया जाएगा। राज्य कैडर के वरिष्ठ अधिकारी इस एसआईटी का हिस्सा होंगे। अदालत ने सीबीआई और एसआईटी से 6 सप्ताह में स्टेटस रिपोर्ट मांगी है।
हत्या और बलात्कार के मामलों की जांच सीबीआई करेगी। बाकी मामलों की जांच एसआईटी को दी गई है। राज्य सरकार को हिंसा पीड़ितों को मुआवजा देना होगा। हाईकोर्ट ने कहा कि सरकार नाकाम रही। साथ ही यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव बाद हुई हिंसा को लेकर चुनाव आयोग को बेहतर भूमिका निभानी चाहिए थी।