muhammad the prophetनई दिल्ली। दुनिया में जहां जेहाद आतंक का एक पर्याय बन गया है, विश्वास करें यह सुना जा सकता है, लेकिन पैगम्बर मोहम्मद ने इस्लामी युद्ध के लिए ये दिशा निर्देश निर्धारित किये थे:-

– किसी भी पेड़ को मत काटो।

– किसी भी औरत की हत्या मत करो।

– किसी भी बच्चों की हत्या मत करो।

– किसी भी बीमार महिला की हत्या मत करो।

– बूढ़े लोगों की हत्या मत करो।

– किसी भी साधु या पादरी को मत मारो।

– मरे हुए व्यक्ति का अंग भंग मत करो।

– खाने लायक जीव को छोड़कर किसी जानवर को मत मारो।

– किसी इमारत को नष्ट मत करो।

– जो आत्मसमर्पण कर दिया हो उन लोगों को मत मारो।

– कैदियों के साथ अच्छा व्यवहार करो, उन्हें खाना खिलाओ।

– जो भाग गया हो उसे मत मारो।

– जबरदस्ती इस्लाम धर्म कबूल मत करवाओ।

error: Content is protected !!