नई दिल्ली। हम आपको ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन पर पानी और पसीने का असर नहीं होता है। फोन पर पानी गिरने से ये खराब नहीं होता है। पानी का असर नहीं होता है। इन स्मार्टफोन्स को आप पूल पार्टी से लेकर बारिश तक में इस्तेमाल कर सकते हैं। जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के नाम और वॉटरप्रुफ फीचर्स के बारे में।
Sony Xperia XZ Premium
सोनी एक्सपीरिया XZ Premium स्मार्टफोन को IP68 रेटिंग मिली है। यानी की इस स्मार्टफोन पर पानी और धूल का असर नहीं पड़ता है। फोन को आप 30 मिनट तक 1.5 मीटर गहरे पानी में रख सकते हैं। यह एक प्रीमियम स्मार्टफोन है।
Moto X4
मोटो X4 एक बेहतरीन वॉटरप्रुफ स्मार्टफोन है। फोन को IP68 रेटिंग मिली हुई है। फोन पर पानी, धूल और स्कैच का असर नहीं होता है। फोन को 30 मिनट तक 6 फीट गहरे पानी में रखा जा सकता है। यह एक बजट स्मार्टफोन है।
Samsung Galaxy A6
सैमसंग गैलेक्सी A6 को IP68 रेटिंग मिली हुई है। फोन पर पानी, धूल और स्कैच का असर नहीं होता है। आप फोन का इस्तेमाल शावर से लेकर स्विमिंग पुल तक में कर सकते हैं।
iPhone 7 प्लस
आईफोन 7 Plus को IP68 रेटिंग मिली है। कंपनी के मुताबिक फोन 1 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट तक काम कर सकता है। फोन को आप बारिश से लेकर स्विमिंग पूल तक में इस्तेमाल कर सकते हैं।
HTCU11
फोन पर पानी और पसीने का असर नहीं होता है। फोन पर पानी गिरने से ये खराब नहीं होता है। फोन के बाकी फीचर्स भी काफी शानदार हैं।
Samsung Galaxy S8 Plusफोन पर पानी का असर नहीं होता है। कंपनी के दावों को माने तो पानी में गिरने के बाद भी फोन के डिस्प्ले, स्पीकर्स और कैमरे पर असर नहीं होता है।