बरेली : एफएमसीजी कंपनी बीएल एग्रो की जौहरपुर यूनिट में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस के प्रभाव से तीन मजदूरों की मौत हो गयी।
मशहूर तेल ब्रांड बैल कोल्हू और नॉरिश ब्रांड नेम से विभिन्न खाद्य पदार्थ बनाने वाली कंपनी बीएल एग्रो की परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में कई यूनिट होने के साथ ही पास ही में जौहरपुर में भी बड़ी फैक्ट्री है। यहां मंगलवार को प्रातः टैंक की सफाई करने के लिए तीन मजदूर उसके अंदर उतरे। इसी दौरान वे जहरीली गैस की चपेट में आ गए। जब वे काफी देर बाहर नहीं आए तो एक अन्य मजदूर को उन्हें देखने के लिए भेजा गया। इसी दौरान वह भी बेहोश हो गया। किसी तरह से चारों को टैंक से बाहर निकाला। उन्हें तत्काल भोजीपुरा स्थित एसआरएम एस मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद विजय, नीरज और यासीन को मृत घोषित कर दिया। एक अन्य मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है।
जिलाधिकारी के आदेश पर एडीएम सिटी राम दुलारे पांडे और एसीएम सेकेंड शिल्पा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एडीएम सिटी ने कहा कि इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच कराई जाएगी। सभी सुरक्षा मानकों का ऑडिट भी होगा। लापरवाही मिलने पर फैक्ट्ररी प्रबंधन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। हादसे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। उधर, फैक्टरी के मैनेजर प्रेम बाबू शर्मा का कहना है कि मजदूरों की मौत की जांच के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। मृत मजदूरों के परिवारीजनों
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। हादसे के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है। उधर, फैक्टरी के मैनेजर प्रेम बाबू शर्मा का कहना है कि मजदूरों की मौत की जांच के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। मृतकों के परिजन को मुआवजा दिया जाएगा।