बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल की बरेली सिटी से पीलीभीत के लिए संचालित होने वाली दो अनारक्षित यात्री गाड़ियों 05339 और 05329 के समय में बदलाव किया गया है। इनमें से एक ट्रेन का नये समय पर संचालन आज बुधवार से शुरू हो गया। दूसरी ट्रेन गुरुवार से नए समय पर संचालित होगी।
इज्जतनगर मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 05339 नंबर की ट्रेन (बरेली सिटी-पीलीभीत) पूरी तरह से अनारक्षित है। कोरोना संक्रमण के बाद इस ट्रेन को स्पेशल ट्रेन बनाकर संचालित किया जा रहा है। बदले गए समय के अनुसार अब यह ट्रेन बरेली सिटी से दोपहर 2:00 बजे चलकर इज्जतनगर 02:17 बजे, दोहना 02:30 बजे, भोजीपुरा 02:38 बजे, दिबनापुर 02:50 बजे, सेथल 02:56 बजे, बिजौरिया 03:.05 बजे, शाही 03:18 बजे ललौरी खेड़ा 03:33 बजे और पीलीभीत 03:50 बजे पहुंचेगी।
बरेली सिटी से पीलीभीत को जाने वाली यात्री ट्रेन 05329 का भी समय बदल दिया गया है। नए समय के अनुसार गुरुवार से यह ट्रेन बरेली सिटी से सुबह 10:15 बजे चलकर इज्जतनगर 10:32 बजे, दोहना 10:43 बजे, भोजीपुरा 10:58 बजे, दिबनापुर 11:09 बजे, सेथल 11:23 बजे, बिजौरिया 11:32 बजे, शाही 11:41 बजे, ललौरी खेड़ा 11: 50 बजे और पीलीभीत दोपहर 12:15 बजे पहुंचेगी।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…