चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हिंदी सिनेमा की एक्टर और बीजेपी सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF जवान कुलविंदर कौर का तबादला बेंगलुरु कर दिया गया है। घटना के बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था।लेकिन अब उन्हें बहाल कर दिया गया है और बेंगलुरु में तैनात कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, महिला के साथ ही उसके पति का भी तबादला किया गया है।बता दें कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारने की घटना के बाद कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया था। सीआईएसएफ ने स्पष्ट किया है कि कांस्टेबल कुलविंदर कौर अभी भी निलंबित हैं और उनके खिलाफ विभागीय जांच अभी भी जारी है।