उन्नाव दुष्कर्म कांड : विधायक का भाई गिरफ्तार, 4 और आरोपित भेजे गए जेल

लखनऊ/उन्नाव । उन्नाव में दुष्कर्म पीड़िता के पिता की मौत के बाद हरकत में आई पुलिस ने मंगलवार को बांगरमऊ के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चार अन्य अभियुक्त गिरफ्तार किये गए हैं।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने भी यह मान लिया है कि पीड़िता के पिता की हत्या हुई है, लिहाजा पहले से दर्ज मारपीट के मुकदमे में हत्या की धारा बढ़ा दी गई है। गिरफ्तार आरोपितों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। इस बीच शासन ने एडीजी लखनऊ जोन राजीव कृष्ण के नेतृत्व में एसआइटी गठित कर 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। राष्ट्रीय व राज्य मानवाधिकार आयोग ने भी पूरे मामले में रिपोर्ट तलब कर ली है।

विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई व उसके गुर्गो की जिस बर्बरता पर पुलिस पर्दा डालने की कोशिश कर रही थी, उसे दुष्कर्म पीड़िता के पिता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने जगजाहिर कर दिया। सोमवार को आधी रात के बाद रिपोर्ट आई तो पता चला कि पीड़िता के पिता के शरीर में गंभीर अंदरूनी चोटें थीं।

इसके बाद पुलिस हिलने पर मजबूर हुई और मंगलवार भोर ही विधायक के भाई अतुल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। डीआइजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में सोमवार को आरोपित विनीत, बउवा, शैलू व सोनू को गिरफ्तार किया था और एसआइटी उन्नाव के माखी थाने में दर्ज हत्या के मुकदमों सहित विधायक पर लगे दुष्कर्म के आरोप से जुड़े सभी बिंदुओं पर जांच करेगी। पीड़िता की ओर से दिए प्रार्थनापत्र भी जांच में शामिल होगे। एडीजी कानून-व्यवस्था आनन्द कुमार ने कहा कि विधायक कुलदीप सेंगर से पूछताछ होगी।

सुप्रीम कोर्ट  पहुंचा मामला

उप्र का उन्नाव दुष्कर्म मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। मंगलवार को कोर्ट में एक जनहित याचिका वकील एमएल शर्मा ने दाखिल की। याचिका में कहा गया है कि विधायक पर आरोप हैं, इसलिए राज्य पुलिस दबाव में होगी। ठीक से जांच नहीं करेगी। मामले की जांच सीबीआइ को सौंपी जाए। पीड़िता और उसके परिवार को समुचित सुरक्षा दी जाए। पीड़िता को निर्भया सामूहिक दुष्कर्म कांड की तरह ही मुआवजा दिया जाए।

 

सीएम योगी सख्त, 24 घंटे के अंदर SIT से मांगी रिपोर्ट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मामले की जांच के लिए गठित SIT को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने को कहा गया है, जो बुधवार शाम तक आ सकती है। इसके बाद कड़े कदम उठाए जा सकते हैं। रविवार को पीड़ित किशोरी के मुख्यमंत्री आवास के समीप आत्मदाह की कोशिश के बाद से ही मामले में कड़े कदम की संभावना जताई जाने लगी थी। पीड़िता के पिता की मौत के बाद विधायक कुलदीप सेंगर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे, लेकिन बैरंग लौटना पड़ा था।

 

bareillylive

Recent Posts

बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव धूमधाम से मना, सैकड़ों ने चखा प्रसाद

Bareillylive : बरेली के प्राचीनतम एवं भव्यतम बाबा त्रिवटी नाथ मंदिर में श्री अन्नकूट महोत्सव…

7 hours ago

सूने पड़े चित्रगुप्त चौक को हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट ने किया रोशन

Bareillylive : हिंदू सेना अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने श्री चित्रगुप्त चौक…

7 hours ago

31,000 दीपों की रोशनी से जगमगाया रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड

Bareillylive : दीपावली त्योहार के पावन अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन बरेली में दीपोत्सव कार्यक्रम…

7 hours ago

कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में करीब 3 साल बाद सुरक्षा बलों व आतंकियों में मुठभेड़

Bareillylive : श्रीनगर, 2 नवंबर, केएनटी : कश्मीर की राजधानी श्रीनगर आज करीब 3 साल…

8 hours ago

तुलसी वन गौशाला के उदघाटन कर बोले सांसद, गौ सेवा पुनीत कार्य, य़ह ममतामय घर

Bareillylive: मर्सी फॉर ऑल सोसाइटी संस्था के द्वारा ग्राम आसपुर खूबचंद, रिठौरा रोड, बरेली में…

4 days ago

रणधीर गौड़ रचित ‘लावनी गीत’ एवं शिवरक्षा रचित ‘शिवार्चना’ का हुआ विमोचन

Bareillylive : कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में रससिद्ध शायर पंडित देवी प्रसाद गौड़…

4 days ago