News

यूपी विधानसभा चुनाव : मतदाता सूची में अब भी जुड़ सकता है नाम

-हजारों लोग मतदाता सूची में नाम जुड़वाने को काट रहे चक्कर

-नये मतदाताओं को अब तक नहीं मिल सके हैं मतदाता पहचानपत्र

-बदायूं जिले में सबसे अधिक मतदाता सहसवान विधानसभा क्षेत्र में

विष्णु देव चांडक, बदायूं : उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के गठन के लिए शंखनाद हो चुका है। टिकट पाने के लिए प्रत्याशी लखनऊ और दिल्ली तक दौड़ लगा रहे हैं। वहीं टिकट की आस में कई नेता दल भी बदल रहे हैं। इसी बीच शासन-प्रशासन की ओर से मतदाता सूची भी जारी कर दी गई है। बावजूद इसके हजारों लोग ऐसे हैं जिनके नाम अब तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हैं। वे अपना नाम जुड़वाने के लिए निर्वाचन कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। तमाम आवेदन लंबित हैं। जिन लोगों के नाम सूची में जुड़ गए हैं, उन्हें पहचानपत्र अभी नहीं मिल सका है। पहचानपत्र कहां से मिलेगा, कब मिलेगा इसका कोई ठोस जवाब उन्हें नहीं मिल रहा है।

बीती पांच जनवरी को प्रशासन द्वारा मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया था। इसके मुताबिक बदायूं की सभी विधानसभा सीटों पर कुल 2385897 मतदाता हैं। इनमें 1281273 पुरुष और 1104457 महिला मतदाता हैं। अंतिम मतदाता सूची के अनुसार जनपद में 148217 मतदाता बढ़े हैं। सबसे अधिक 227675 मतदाता सहसवान विधानसभा क्षेत्र में हैं जबकि सबसे कम 191719 मतदाता बिल्सी विधानसभा क्षेत्र में। बताया जाता है कि वोटर बनने के लिए पांच हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया हुआ है। इनके नाम अभी सूची में नहीं जुड़े सके हैं। निर्वाचन कार्यालय और बीएलओ के पास प्रतिदिन तमाम लोग अपना नाम सूची में जुड़वाने के लिए चक्कर लगा रहे हैं।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने बताया कि किन्हीं कारणों से यदि किसी का नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं हो सका है तो वह परेशान न हो। अब भी आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन के साथ ही बीएलओ के माध्यम से ऑफलाइन आवेदन भी करने की व्यवस्था है। जिनका नाम सूची में दर्ज हो चुका है उनके पहचानपत्र डाक से भेजने की प्रक्रिया जारी है। यदि किसी को किसी तरह की शिकायत है तो वह अपने क्षेत्र के आरओ और एआरओ से संपर्क करें।

इस तरह जुड़वाएं मतदाता सूची में नाम

बदायूं: जिन लोगों ने अभी तक मतदाता सूची में नाम नहीं दर्ज कराया है, वे निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर जाकर अपने नाम मतदाता सूची में शामिल करवा सकते हैं। इसके बारे में हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त निर्वाचन आयोग ने वोटर हेल्पलाइन एप भी विकसित किया है जिसकी मदद से भी नाम सूची में शामिल कराए जा सकते हैं। आवेदक को अपना आधार कार्ड, फोटो और हाईस्कूल का प्रमाणपत्र भी अपलोड करना होगा। जो लोग ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते, वे अपने क्षेत्र के बीएलओ के माध्यम से फार्म 6 लेकर भर सकते हैं। उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ दिए जाएंगे। यह प्रक्रिया प्रत्याशिय़ों के नामांकन के 10 दिन पहले तक चलती रहेगी। 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago