उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)r

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को भाजपा के जम्मू-कश्मीर की महबूबा मुफ्ती सरकार से समर्थन वापस लिए जाने को राज्य और देश के हित में लिया गया फैसला करार दिया। मुख्यमंत्री ने कहा ‘पिछले तीन सालों में जम्मू-कश्मीर के लोगों की इच्छा के अनुरूप काम करने का प्रयास किया गया। आज भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व ने इस राज्य के उप मुख्यमंत्री, पार्टी के मंत्रियों, विधायकों तथा स्थानीय नेताओं को विश्वास में लेकर महबूबा मुफ्ती सरकार से समर्थन वापस ले लिया। मुझे लगता है कि भाजपा ने जम्मू-कश्मीर राज्य और देश के हित में एक बड़ा कदम उठाया है।‘‘

भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के लिए काफी कुछ करने की कोशिश की

उन्होंने कहा ‘‘सरकार के सहयोगी के रूप में भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के लिए काफी कुछ करने की कोशिश की. तीन साल पहले इस राज्य में भयंकर बाढ़ आई थी और भारतीय सेना ने वहां उल्लेखनीय कार्य किया।’

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ’प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद वहां गए और सेना के जवानों के साथ दीपावली मनाई. साथ ही केन्द्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर सरकार की भरपूर मदद की। ऐसे हालात में भाजपा ने जम्मू क्षेत्र में जीत हासिल की, जबकि पीडीपी को कश्मीर में सफलता मिली।’

मुख्यमंत्री ने गोरखपुर के सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और रामगढ़ ताल का निरीक्षण किया। उन्होंने गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर एक गैर सरकारी संगठन द्वारा लगवाया गया 100 फुट ऊंचा तिरंगा भी फहराया।

एजेन्सी

error: Content is protected !!