Categories: NewsU.P. News

UP Investors Summit 2018 : जानिये कितना निवेश करेंगे अंबानी, अडानी, बिड़ला और महिन्द्रा

लखनऊ। पीएम नरेंद्र मोदी ने दो दिवसीय यूपी इंवेस्टर्स समिट का बुधवार को शुभारम्भ किया। इस समिट में देश के उद्योगपति सितारे मुकेश अंबानी, रतन टाटा, गौतम अडानी, कुमारमंगलम बिड़ला समेत दुनिया के हजारों उद्योगपति शामिल हुए। कार्यक्रम को इन लोगों ने सम्बोधित किया और बताया वे कितना और किस क्षेत्र में निवेश करेंगे।

10 हजार करोड़ निवेश करेंगे : अंबानी

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस ग्रुप उत्तर प्रदेश की जनता और सरकार का भरोसेमंद साझेदार बनेगा। निवेश को लेकर मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो अगले तीन सालों के भीतर उत्तर प्रदेश में 10 हजार करोड़ रुपये निवेश करेगा। अभी तक जियो प्रदेश में 20 हजार करोड़ रुपए निवेश कर चुका है। दिसंबर 2018 तक जियो यूपी के हर गांव में मौजूद होगा।

मुकेश अंबानी ने कहा कि प्रदेश के सभी युवा स्मार्ट बनें, इसलिए हमने सस्ते जियो फोन को लांच किया। जियो फोन भारत में निर्मित स्मार्टफोन है जो केवल 1500 रुपये में उपलब्ध है। बता दें कि यह रकम तीन साल बाद रिफंडेबल है। कहा कि रिलायंस जियो अगले दो महीने के भीतर उत्तर प्रदेश में दो करोड़ फोन उपलब्ध करवाएगा। अंबानी ने कहा कि गंगा नदी हम सबकी माता हैं और हम सबके लिए पवित्र हैं। ’नमामि गंगे’ मिशन गति पकड़ रहा है। रिलायंस फाउंडेशन इस मिशन की सफलता के लिए काम करेगा।

35 हजार करोड़ निवेश करेगा अडानी ग्रुप

उद्योगपति गौतम अडानी ने समिट में कहा कि ऐसे प्रोग्राम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए की थी। बाद में कई राज्यों में ऐसे कार्यक्रम होने लगे। अडानी ने कहा कि हमारा ग्रुप उत्तर प्रदेश में वर्ल्ड क्लास फूड पार्क और लॉजिस्टिक पार्क खोलेगा। कहा कि यूपी में हमारा लक्ष्य सोलर पावर स्टेशन खोलने का है। निवेश को लेकर गौतम अडानी ने कहा कि अगले 5 साल में हम यूपी में करीब 35 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे।

बिड़ला समूह करेगा 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश

इंवेस्टर्स समिट में आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमारमंगलम बिड़ला ने कहा कि उनका ग्रुप उत्तर प्रदेश में अगले पांच साल के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में 25 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगा। बिड़ला ग्रुप सीमेंट, रसायन और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में राज्य में सक्रियता से कार्य कर रहा है। हमारे ग्रुप ने यहां 24 हजार करोड़ रुपये का निवेश किया है और 40 हजार लोगों को रोजगार मुहैया कराया है। आगे उन्होंने बताया कि बिड़ला ग्रुप ब्ैत् (कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) के तहत उत्तर प्रदेश के 400 गांवों में काम कर रहा है।

25 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे : आनंद महिंद्रा

महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश से हमारा पुराना नाता है। मेरी माता जी का जन्म इलाहाबाद में हुआ और लखनऊ में मेरी माता जी एक स्कूल में अध्यापक रही हैं। मैं मुसाफिर हूं वापस घर आ गया। कहा कि यूपी को किसी राज्य की तरह नहीं दूसरे देश की तरह देखना चाहिए। हम उत्तर प्रदेश में 25 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि महिंद्रा ग्रुप इलेक्ट्रिक वाहन की एक फैक्ट्री वाराणसी में लगायेगा। हमारा ग्रुप तो समाजिक कार्यो में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है। हम वाराणसी में और भी कई तरह के निवेश करेंगे, वाराणसी में रिजॉर्ट बनाएंगे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

2 weeks ago