यूपी मेयर चुनाव 2023 : यूपी निकाय चुनाव को लेकर बरेली में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर बरेली के निवर्तमान मेयर उमेश गौतम पर भरोसा जताया है उनको दूसरी बार टिकट दिया गया है।रविवार रात लखनऊ से जारी सूची में उनके नाम पर मुहर लगी। मेयर का टिकट मांग रहे दूसरे दावेदारों पर उमेश गौतम भारी पड़े। बरेली नगर निगम की मेयर सीट पर सपा संजीव सक्सेना, कांग्रेस केबी त्रिपाठी और बसपा मुहम्मद यूसुफ को प्रत्याशी बना चुकी है। लंबी जद्दोजहद के बाद पार्टी हाईकमान ने ब्राह्मण चेहरे उमेश गौतम को मेयर का उम्मीदवार घोषित कर दिया।

वर्ष 2017 में 13757 वोट से विजेता मेयर बने थे उमेश गौतम
उमेश गौतम ने 2017 में भाजपा के टिकट पर मेयर का चुनाव जीता था। गौतम ने 17 साल बाद मेयर सीट पर भाजपा का कब्जा कराने में कामयाबी हासिल की थी। उमेश गौतम ने सपा के आईएस तोमर को 12 हजार से अधिक वोटों से मात दी थी। नगर निगम चुनाव 2017 में भाजपा से उमेश गौतम और सपा के टिकट पर पूर्व मेयर डॉ. आईएस तोमर चुनाव लड़े थे। इसमें उमेश गौतम ने जीत दर्ज की थी। बीजेपी के उमेश गौतम को 1390006 वोट मिले थे, जबकि सपा एजेंसी डॉ. आईएस तोमर को 125249 वोट मिले थे। उमेश गौतम ने 13757 वोटों से जीत दर्ज की थी। भाजपा प्रत्याशी ने 12757 वोटों से जीत दर्ज की थी। कांग्रेस के अजय शुक्ला को 21295, आप पार्टी के नवनीत अग्रवाल को 3869, बसपा के मोहम्मद यूसुफ 19017 और आईएमसी के मोहम्मद रजा लल्ला गुग्गी को 5689 वोट मिले थे।

मेयर का टिकट मांग रहे दूसरे दावेदारों पर भारी पड़े उमेश गौतम

इस बार भाजपा में मेयर के टिकट को लेकर ज्यादा माथापच्ची हुई। मेयर का 35 दावेदारों ने टिकट मांगा। वैश्य, पंजाबी, ब्राह्मण समेत कई समाज के लोगों ने टिकट की मांग की। कई दिन तक स्क्रीनिंग कमेटी ने मशक्कत के बाद 3 प्रमुख दावेदारों की सूची 13 अप्रैल को लखनऊ भेजी थी। तीन दावेदारों में से एक नाम तय करने में हाईकमान को काफी कसरत करनी पड़ी। नामों की सूची कभी दिल्ली तो कभी लखनऊ के चक्कर काटती रही। दावेदारों ने भी पैरवी में कसर नहीं छोड़ी। टॉप थ्री में शामिल रहे डा. पागरानी और डा. केएम आरोड़ के नाम की भी खूब चर्चा में रहे। रविवार शाम को हाईकमान ने उमेश गौतम के नाम पर फाइनल मुहर लगा दी । उमेश के सामने कोई मजबूती से नहीं टिक सका। बरेली के जनप्रतिनिधियों को साधने में भी उमेश गौतम कामयाब हो गए।

यूपी निकाय चुनाव को लेकर बरेली में मतदान दूसरे चरण में है, जिसके चलते सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है. इसलिए भाजपा के उमेश गौतम के साथ ही डॉ. आईएस तोमर भी नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इससे इन दोनों के बीच ही कड़ा मुकाबला माना जा रहा है।


error: Content is protected !!