News

यूपी मेयर चुनाव 2023: भाजपा ने बरेली में उमेश गौतम पर जताया भरोसा दूसरी बार दिया टिकट

यूपी मेयर चुनाव 2023 : यूपी निकाय चुनाव को लेकर बरेली में भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर बरेली के निवर्तमान मेयर उमेश गौतम पर भरोसा जताया है उनको दूसरी बार टिकट दिया गया है।रविवार रात लखनऊ से जारी सूची में उनके नाम पर मुहर लगी। मेयर का टिकट मांग रहे दूसरे दावेदारों पर उमेश गौतम भारी पड़े। बरेली नगर निगम की मेयर सीट पर सपा संजीव सक्सेना, कांग्रेस केबी त्रिपाठी और बसपा मुहम्मद यूसुफ को प्रत्याशी बना चुकी है। लंबी जद्दोजहद के बाद पार्टी हाईकमान ने ब्राह्मण चेहरे उमेश गौतम को मेयर का उम्मीदवार घोषित कर दिया।

वर्ष 2017 में 13757 वोट से विजेता मेयर बने थे उमेश गौतम
उमेश गौतम ने 2017 में भाजपा के टिकट पर मेयर का चुनाव जीता था। गौतम ने 17 साल बाद मेयर सीट पर भाजपा का कब्जा कराने में कामयाबी हासिल की थी। उमेश गौतम ने सपा के आईएस तोमर को 12 हजार से अधिक वोटों से मात दी थी। नगर निगम चुनाव 2017 में भाजपा से उमेश गौतम और सपा के टिकट पर पूर्व मेयर डॉ. आईएस तोमर चुनाव लड़े थे। इसमें उमेश गौतम ने जीत दर्ज की थी। बीजेपी के उमेश गौतम को 1390006 वोट मिले थे, जबकि सपा एजेंसी डॉ. आईएस तोमर को 125249 वोट मिले थे। उमेश गौतम ने 13757 वोटों से जीत दर्ज की थी। भाजपा प्रत्याशी ने 12757 वोटों से जीत दर्ज की थी। कांग्रेस के अजय शुक्ला को 21295, आप पार्टी के नवनीत अग्रवाल को 3869, बसपा के मोहम्मद यूसुफ 19017 और आईएमसी के मोहम्मद रजा लल्ला गुग्गी को 5689 वोट मिले थे।

मेयर का टिकट मांग रहे दूसरे दावेदारों पर भारी पड़े उमेश गौतम

इस बार भाजपा में मेयर के टिकट को लेकर ज्यादा माथापच्ची हुई। मेयर का 35 दावेदारों ने टिकट मांगा। वैश्य, पंजाबी, ब्राह्मण समेत कई समाज के लोगों ने टिकट की मांग की। कई दिन तक स्क्रीनिंग कमेटी ने मशक्कत के बाद 3 प्रमुख दावेदारों की सूची 13 अप्रैल को लखनऊ भेजी थी। तीन दावेदारों में से एक नाम तय करने में हाईकमान को काफी कसरत करनी पड़ी। नामों की सूची कभी दिल्ली तो कभी लखनऊ के चक्कर काटती रही। दावेदारों ने भी पैरवी में कसर नहीं छोड़ी। टॉप थ्री में शामिल रहे डा. पागरानी और डा. केएम आरोड़ के नाम की भी खूब चर्चा में रहे। रविवार शाम को हाईकमान ने उमेश गौतम के नाम पर फाइनल मुहर लगा दी । उमेश के सामने कोई मजबूती से नहीं टिक सका। बरेली के जनप्रतिनिधियों को साधने में भी उमेश गौतम कामयाब हो गए।

यूपी निकाय चुनाव को लेकर बरेली में मतदान दूसरे चरण में है, जिसके चलते सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन है. इसलिए भाजपा के उमेश गौतम के साथ ही डॉ. आईएस तोमर भी नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इससे इन दोनों के बीच ही कड़ा मुकाबला माना जा रहा है।


Vishal Gupta 'Ajmera'

Recent Posts

आसुरी शक्तियां स्वयं होंगीं समाप्त, सनातन को नहीं कोई खतरा :प्रेम भूषण जी महाराज

Bareillylive : कुछ लोग कहते हैं सनातन धर्म खतरे में है। सनातन संस्कृति पर बहुत…

7 hours ago

मनुष्य को जीव की चर्चा में नहीं बल्कि जगदीश की चर्चा में रहना चाहिए : प्रेम भूषण जी

Bareillylive : विषयी व्यक्ति का भगवान में मन नहीं लग सकता है, मंदिर और सत्संग…

10 hours ago

उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समाज की रामलीला 06 अक्टूबर से, बच्चों को जड़ों से जोड़ता है मंचन

बरेली @BareillyLive. उत्तराखण्ड सांस्कृतिक समाज के तत्वावधान में 40वां श्रीरामलीला महोत्सव कल रविवार से प्रारम्भ…

11 hours ago

30वें रुहेलखंड महोत्सव में पुरस्कृत हुए प्रतिभागी, विशेष पुरस्कार जयराज विक्टर को

Bareillylive: गांधी जयंती एवं शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में ऑल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन एवं जिला…

13 hours ago

गांधी जयंती उनकी महान उपलब्धियों और विचारों को याद करने का अवसर :अजय शुक्ला

Bareillylive : महानगर कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं जयंती पर सामूहिक सहभोज…

1 day ago

मनुष्य जीवन का आधार जानने के लिये रामकथा सुनना आवश्यक : आचार्य प्रेमभूषणजी

Bareillylive : मनुष्य बच्चों के रूप में इस संसार में आता है और अपनी आयु…

2 days ago