मेरठः उप चुनाव आयुक्त डॉ चंद्रभूषण कुमार ने बताया कि क्रिसमस के आसपास उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चुनाव आयोग की फुल बेंच मीटिंग होगी। उसके बाद जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी जायेगी।

यहां मंडलायुक्त कार्यालय में आयोजित बैठक में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा कि अगले कुछ दिनों में भारत निर्वाचन आयोग में भी बैठक होगी। उसके बाद क्रिसमस के आसपास लखनऊ में भी आयोग की फुल बेंच मीटिंग होगी। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों की इस बैठक में आयोग की ओर से विशेष निर्देश दिए जाएंगे। साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा। उसके बाद जनवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में चुनाव की घोषणा के साथ आचार संहिता लागू हो जाएगी।

इसी के साथ अधिकारियों को संकेत दे दिया गया है कि वे विधानसभा चुनाव की सारी तैयारी अगले एक महीने के अंदर पूरी कर लें।

error: Content is protected !!