कोविड वैक्सीनेशनकोविड वैक्सीनेशन

बरेलीः नागरिक सुरक्षा कोर (Civil defense corps) सिविल लाइंस प्रभाग के वार्डन पोस्ट बिहारीपुर में आज रविवार को कोविड टीकाकरण महा अभियान के तहत कैम्प लगाया गया। इसमें 129 लोगों को पहली तथा 80 लोगों को दूसरी डोज के साथ कुल 209 लोगों को कोविड शील्ड वैक्सीन लगायी गयी। साथ ही शिविर में आने वाले लोगों को जागरूक करते हुए मास्क भी वितरित किये गये।

प्राइमरी स्कूल शान्ति चौक, बिहारीपुर में आज कैम्प का शुभारम्भ चीफ वार्डन राजीव शर्मा ने फीता काटकर किया।उ न्होंने कहा कि देश में ओमिक्रोन वैरिएंट का संक्रमण फैलने लगा है। इससे बचाव के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव ने उपस्थित लोगों का उत्साह वर्धन करते हुए कैम्प में विभिन्न पोस्टों से आये वार्डन्स को धन्यवाद दिया।

इससे पूर्व पोस्ट वार्डन आलोक शंखधर तथा डिप्टी पोस्ट वार्डन दीप्तांशु दीक्षित ने क्षेत्रीय सभासद राजकुमार गुप्ता सहित सभी आगन्तुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। सेक्टर वार्डन प्रगति पाण्डेय ने मेडिकल स्टाफ पूजा एवं मेघा का माला पहनकर उनका अभिनन्दन किया।

कैम्प में शुरुआत से ही काफी संख्या में लोगों का आना शुरू हो गया। परिणामत: धीरे धीरे भीड़ बढती गयी और समापन तक कुल 209 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। उसके बाद भी लोगों का आना जारी रहा। खास बात यह रही कि इतने प्रचार प्रसार के बाद भी पहली डोज लगवाने वालों की संख्या दूसरी डोज वालों से अधिक रही। कुल 209 लोगों में 129 ने पहली तथा 80 ने दूसरी डोज लगवायी।

कैम्प में डिवीजनल पोस्ट वार्डन मानस पन्त,स्टाफ आफीसर डा.उस्मान नियाज, पोस्ट वार्डन अर्चना राजपूत, फिरोज हैदर,मुजीद अंसारी व हफीज खान भी उपस्थित रहे। सेक्टर वार्डन विशाल शर्मा,प्रगति पाण्डेय,मोहित खण्डेलवाल,अमरदीप रस्तोगी,अनुभूति शर्मा तथा सुशील कुमार का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!