वाराणसी हादसा :PM मोदी ने जताया दुख,योगी ने किया 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी हादसे पर दुख जताया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मैं प्रार्थना करता हूं कि जख्मी लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। अधिकारियों से बात की और उन्हें निर्देश दिया है कि वहां जल्द जल्द से जरूरी मदद पहुंचाएं।

सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम योगी ने भी वाराणसी में निर्माणाधीन पुल गिरने की घटना पर दुख जताया है और उन्होंने जिला प्रशासन को तेजी से बचाव कार्य करते हुए लोगों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने ट्वीट किया कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य कुछ ही देर में वाराणसी पहुंच जाएंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जताया दुख

सीएम योगी ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान किया है। साथ ही गंभीर रूप से घायलों के लिए 2-2 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान किया है। सीएम योगी के अनुसार NDRF की पांच टीमें वाराणसी के लिए भेजी गई है।

सीएम योगी ने वाराणसी हादसे की जांच के लए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया है। साथ ही 48 घंटे के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए हैं।

वाराणसी हादसे को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘वाराणसी में फ्लाईओवर निर्माण के स्थल पर हुई दुर्घटना के बारे में जानकर आघात पहुंचा है। प्रशासन द्वारा बचाव कार्य और घायलों की सहायता के सभी प्रयास किये जा रहे है। शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं। ‘

एएनआई के मुताबिक 18 लोगों की मौत हुई

कैंट रेलवे स्टेशन के पास एक अंडर कंस्ट्रक्शन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिर गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक हादसे में 18 लोगों की मौत हुई है, जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है।

कुछ गाड़ियां भी मलबे के नीचे दब गई हैं। मलबे में दबे लोगों को बचाने का काम जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है। बता दें वाराणसी पीएम मोदी का संसदीय क्षेत्र है। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में घटिया निर्माण के चलते इतना बड़ा हादसा होना गंभीर सवाल खड़े करता है।

एक चश्मदीद ने बताया कि मैं फ्लाईओवर से करीब 50 मीटर की दूरी पर खड़ा था। मैंने देखा कि पुल के नीचे चार कार, एक ऑटो रिक्शा और एक मिनी बस खड़ी थी जो मलबे के नीचे दब गए।उन्होंने कहा कि मौके पर रेस्क्यू टीम करीब एक घंटे बाद पहुंची।

bareillylive

Recent Posts

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

3 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

17 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

17 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

17 hours ago

कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर की छात्राओं का स्टेट प्रतियोगिता के लिए चयन

Bareillylive : मण्डलीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता -2024 का आयोजन कान्ती कपूर सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इण्टर…

19 hours ago

सीएम योगी ने कई परियोजनाओं का लोकार्पण कर कहा, रामनगरी का और होगा विकास

Bareillylive : रामनगरी के विकास के लिए योगी सरकार लगातार धनवर्षा कर रही हैं। अयोध्या…

19 hours ago