वाराणसी। शहर में साधु-संतों की “ अन्याय प्रतिकार यात्रा” के दौरान गोदौलिया चौराहे पर आज शरारती तत्वों के पथराव, आगजनी एवं बवाल में कम से कम 24 लोग घायल हुए जिसमें 13 पुलिसकर्मी शामिल हैं। जिलाधिकारी राजमणि यादव ने आज रात यहां बताया कि घायलों में 13 पुलिसकर्मी, तीन पत्रकार एवं आठ अन्य लोग घायल हुए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह हिंसा साधु-संतों एवं कुछ स्थानीय लोगों के मार्च में उस समय भड़क गयी जब भीड़ में कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि भीड़ ने दशाश्वमेध पुलिस थाने के तहत गुदौलिया क्षेत्र में पुलिस नाका, एक पुलिस जीप, एक मोटर साइकिल तथा कुछ दुकानों में आग लगा दी।
साधु-संत एवं स्थानीय लोगों सहित हजारों व्यक्तियों ने टाउनहाल से दशाश्वमेध घाट तक विरोध मार्च निकाला था। गंगा नदी में गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन से रोकने के विरोध में 21 से 23 सितंबर को साधु.संतों के धरने पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में यह मार्च निकाला गया था। पुलिस द्वारा मध्य रात्रि में बल प्रयोग के बाद धरना वापस ले लिया गया। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है।