Jobबरेली। अब लोग बीमारियों से तंग आ चुके हैं। वे बीमार नहीं होना चाहते, काश कोई ऐसी दवा होती जो खा लेते बीमार ही नहीं पड़ते। बीमार पड़ने के बाद लोग यही सोचते हैं। इसी सोच ने भारत में एक बाजार बहुत तेजी से बढ़ाया है। इसे ‘वेलनेस इंडस्ट्री’ कहा जाता है। इस इंडस्ट्री में तमाम बहुराष्ट्रीय कम्पनियों के बीच अनेक भारतीय कम्पनियां भी तेजी से पैर पसार रही हैं। इनमें काम करके हजारों लोग आजीविका भी कमा रहे हैं।

ऐसी ही एक कम्पनी है नुट्रिवर्ल्ड। कम्पनी के प्रोमोटर्स का दावा है कि यह भारत की तेजी से बढ़ती हुई हेल्थ एंड वैलनेस की कंपनी है। जो अपने बिज़नेस एसोसिएट्स को अच्छा काम करने पर कार व घर भी उपहार में देती है। इसके अतिरिक्त प्रत्येक वर्ष अपने एसोसिएट्स को हवाई यात्राओं पर भी भेजती है।

कम्पनी में काम करने के लिए किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता नही होती है। 18 वर्ष से अधिक का कोई भी व्यक्ति जो बड़े सपने देखता है और उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत करने और सीखने के लिए तैयार है। वह सफल हो सकता है। नुट्रिवर्ल्ड के ह्यूमन न्यूट्रिशन, आयुर्वेदिक जूस, एग्रीकल्चर, व वेटेनरी न्यूट्रिशन उत्पाद तेजी से उपभोक्ताओं की पसंद बनते जा रहे हैं।

कंपनी के साथ काम करने के लिए किसी पूंजी निवेश की आवश्यकता नही होती है और न ही किसी विशेष डिग्री की। कंपनी के काम करने के लिए जो योग्यताएं चाहिए होती है उसको कंपनी प्रशिक्षण के माध्यम से सिखा देती है। कंपनी से सम्पर्क करने के लिए 093591 16951 पर फोन करें या व्हाट्सएप्प करें।

5 thoughts on “इस कंपनी में काम करके मिल सकता है आपके सपनों का घर व कार’”
  1. A Health Business Opportunity यह सत्य है न्यूट्रिवर्ल्ड कंपनी “स्वस्थ भारत” को साकार करने में एक सहयोगी के रूप में दिखाई देती है।
    कुपोषण, भारत मे स्वास्थ्य पर व्यय की अधिकता, कृषि क्षेत्र में भूमि (मिट्टी)की पोषकता तथा पशुओं में दुग्ध उत्पादन की क्षमता व पोषकता के लिए एक आदर्श उत्पाद बनाने व नेटवर्क मार्केटिंग के माध्यम से व्यवसाय की संभावनाओं पर खरी उतरती दिखाई देती है। युवाओं के लिए एक बेहतर विकल्प है स्वास्थ्य व धन कमाने का।
    सादर धन्यवाद न्यूट्रिवर्ल्ड ।

    हरिओम कुशवाहा
    मैलानी kheri

Comments are closed.

error: Content is protected !!