लखनऊ। लखनऊ में जेठ के दूसरे बड़े मंगल पर विधानसभा भवन के पास अचानक से आए हनुमान जी को देखकर लोग चैंक गए। ये हनुमान जी लोगों के बीच आकषर्ण का केंद्र रहे। हनुमानजी ने घूम-घूमकर सबको आशीर्वाद दिया और लखनऊ में जगह-जगह लगे भंडारों का प्रसाद भी चखा।
इससे पहले गोमती में मिली हनुमानजी की एक मूर्ति की लोगों के बीच काफी चर्चा रही। अचानक मूर्ति मिलने की खबर से लोगों ने वहां पूजा-पाठ व कीर्तन करना शुरू कर दिया। लोगों के मुताबिक ये हनुमानजी की मूर्ति सैकड़ों साल पुराने मंदिर की है।
कुछ दिन पहले आकाश में उड़ते हनुमानजी ने भी लोगों का ध्यान खींचा था। ये हनुमानजी लखनऊ के कई इलाकों में नजर आए थे। ये हनुमानजी की प्रतिमा ड्रोन की मदद से उड़ाई गई थी। इस प्रतिमा के जरिए एक टीवी सीरियल का प्रमोशन किया गया था। आकाश में उड़ते हुए हनुमानजी को देखने के लिए जगह-जगह काफी भीड़ इकट्ठी हुई थी।