सपा ने बताया योगी सरकार को नाकाम, कहा- राज्‍यपाल संभालें शासन

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। सपा का कहना है कि यूपी की योगी सरकार पूरी तरह से नाकाम है। मंगलवार को सपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्‍यपाल राम नाईक से मुलाकात की। इस दौरान उन्‍होंने प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर नाकाम बताते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में यही अच्‍छा होगा कि राज्यपाल राम नाईक सूबे की प्रशासनिक व्यवस्था को अपने हाथ में ले लें।

सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चैधरी ने बताया कि पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान राज्य की बीजेपी सरकार की निष्क्रियता और उसके भेदभावपूर्ण आचरण के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञापन में पार्टी ने कहा कि प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से पंगु हो गई है। अधिकारी कर्तव्यनिष्ठ नहीं है। जनता महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है।

कानून व्यवस्था चौपट

कहा कि समाजवादी सरकार ने गरीबों, किसानों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों के हित की जो योजनाएं लागू की थीं, वे सब या तो बंद हो गई हैं या उनके लिए बजट नहीं दिया जा रहा है। कानून व्यवस्था चौपट है। दिनदहाड़े हत्या, लूट और अपहरण हो रहे हैं. प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों से दुष्कर्म हो रहे हैं।

आत्महत्या को मजबूर हैं किसान

सपा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने प्रदेश को विकास के मामले में दशकों पीछे कर दिया है। ऐसी स्थिति में प्रदेश की जनता एवं विकास के लिए यही अच्छा होगा कि राज्यपाल प्रशासनिक व्यवस्था खुद अपने हाथ में ले लें। ज्ञापन में कहा गया कि बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल है। कर्ज, फसल की बर्बादी, समय से गन्ना किसानों के भुगतान ना होने और बीजेपी के वादे के अनुसार कृषि उत्पाद की लागत का डेढ़ गुना अतिरिक्त मूल्य ना मिलने से निराश और परेशान किसान आत्महत्या को मजबूर हैं। बुंदेलखंड के महोबा जिले में 27, बांदा में 12 तथा हमीरपुर में 11 किसानों की जान जा चुकी है।

प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने राज्यपाल से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल ने सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बदनाम करने की नीयत से अभियान छेड़ रखा है, ताकि जनता का ध्यान सरकार की असफलताओं की ओर नहीं जा सके। प्रतिनिधिमंडल में विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन, सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल तथा विधान परिषद सदस्य एसआरएस यादव शामिल थे।

bareillylive

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago