सपा ने बताया योगी सरकार को नाकाम, कहा- राज्‍यपाल संभालें शासन

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) ने उत्‍तर प्रदेश की योगी सरकार पर निशाना साधा है। सपा का कहना है कि यूपी की योगी सरकार पूरी तरह से नाकाम है। मंगलवार को सपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्‍यपाल राम नाईक से मुलाकात की। इस दौरान उन्‍होंने प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर नाकाम बताते हुए कहा कि ऐसी स्थिति में यही अच्‍छा होगा कि राज्यपाल राम नाईक सूबे की प्रशासनिक व्यवस्था को अपने हाथ में ले लें।

सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चैधरी ने बताया कि पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान राज्य की बीजेपी सरकार की निष्क्रियता और उसके भेदभावपूर्ण आचरण के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञापन में पार्टी ने कहा कि प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से पंगु हो गई है। अधिकारी कर्तव्यनिष्ठ नहीं है। जनता महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है।

कानून व्यवस्था चौपट

कहा कि समाजवादी सरकार ने गरीबों, किसानों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों के हित की जो योजनाएं लागू की थीं, वे सब या तो बंद हो गई हैं या उनके लिए बजट नहीं दिया जा रहा है। कानून व्यवस्था चौपट है। दिनदहाड़े हत्या, लूट और अपहरण हो रहे हैं. प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों से दुष्कर्म हो रहे हैं।

आत्महत्या को मजबूर हैं किसान

सपा ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने प्रदेश को विकास के मामले में दशकों पीछे कर दिया है। ऐसी स्थिति में प्रदेश की जनता एवं विकास के लिए यही अच्छा होगा कि राज्यपाल प्रशासनिक व्यवस्था खुद अपने हाथ में ले लें। ज्ञापन में कहा गया कि बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर विफल है। कर्ज, फसल की बर्बादी, समय से गन्ना किसानों के भुगतान ना होने और बीजेपी के वादे के अनुसार कृषि उत्पाद की लागत का डेढ़ गुना अतिरिक्त मूल्य ना मिलने से निराश और परेशान किसान आत्महत्या को मजबूर हैं। बुंदेलखंड के महोबा जिले में 27, बांदा में 12 तथा हमीरपुर में 11 किसानों की जान जा चुकी है।

प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने राज्यपाल से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल ने सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बदनाम करने की नीयत से अभियान छेड़ रखा है, ताकि जनता का ध्यान सरकार की असफलताओं की ओर नहीं जा सके। प्रतिनिधिमंडल में विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन, सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल तथा विधान परिषद सदस्य एसआरएस यादव शामिल थे।

bareillylive

Recent Posts

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गौ सेवा – गौ माता की महत्ता पर किया जागरूकता कार्यक्रम

Bareillylive : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, महानगर बरेली के तत्वावधान में गोपाष्टमी के पावन पर्व पर…

16 hours ago

गोपाष्टमी के पावन पर्व पर श्री हरि मंदिर प्रांगण में गौ माता का पूजन, गौशाला में सेवा

Bareillylive : पावन कार्तिक मास में आज प्रात : बेला में श्री हरि मंदिर प्रांगण…

16 hours ago

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा से पूर्ण किया सदस्यता अभियान : जिला चुनाव अधिकारी

Bareillylive : संगठन पर्व के अंतर्गत आज सक्रिय सदस्य्ता एवं संगठनात्मक बैठक सिद्धि विनायक कॉलेज…

18 hours ago

केसीएमटी में सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए हुआ विशेष कार्यक्रम

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज में आज सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए एक…

18 hours ago

श्रीराम मूर्ति स्मारक क्रिकेट स्टेडियम में चल रही कूच बेहार ट्राफी में म.प्र. ने दर्ज की जीत

Bareillylive : मध्य प्रदेश की टीम ने उ.प्र. को 297 रन से हरा कर श्रीराम…

18 hours ago

बस जरूरत रही है रिश्तों की पर जुरूरी कभी रही नहीं मैं, काव्य गोष्ठी में बही रस धारा

Bareillylive : लेखिका संघ के तत्वाधान में शनिवार को राजेंद्र नगर में काव्य गोष्ठी का…

19 hours ago