Opinion

विश्व पर्यावरण दिवस के बहाने एक विनम्र निवेदन

और हां, ये पर्यावरण दिवस वैश्विक स्तर पर कैसे हो सकता है, जब मिट्टी-मौसम-जलवायु, कुछ भी पूरी धरती पर एक-सा नहीं है। ऐसे उत्सव अवश्य होने चाहिए लेकिन वैश्विक नहीं, भारतीय स्तर पर, हमारी जलवायु के अनुसार, जब हमारे यहां सही समय हो।

5 जून को सबने बड़े उत्साह से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया! देशभर में लाखों पौधे लगाए गए होंगे। बहुत सुंदर! लेकिन कोई नहीं पूछेगा उन लाखों नन्हीं जानों से कि उनका यह सही समय है भी कि नहीं।

इन पेड़ों को अधिकतर सुधीजनों ने धरती मां को सौंप अनाथ छोड़ दिया, जैसे बच्चे आप पैदा करो, पर उन्हें सड़क पर छोड़ दो। क्या अब आप नित्य उनकी देख-रेख करोगे? या सिर्फ़ ट्विटर, फ़ेसबुक पर फ़ोटो डालने के लिए ये नाटक किया???

बड़ी सामान्य-सी बात है, भारत में ज्येष्ठ मास में पौधे नहीं रोपे जाते। यहां की जलवायु ही ऐसी नहीं है।

फ़िरंगी दिमाग़ वाले तो ठीक हैं किंतु उन सुधीजनों का क्या किया जाए, जो पौधों को ईश्वर-तुल्य मानते हैं और फिर भी जाने क्यों फ़िरंगी भेड़-चाल के पीछे चलते जा रहे हैं।

और हां, ये पर्यावरण दिवस वैश्विक स्तर पर कैसे हो सकता है, जब मिट्टी-मौसम-जलवायु, कुछ भी पूरी धरती पर एक-सा नहीं है।

मानव-निर्मित चीजों-विचारों को वैश्विक स्तर पर एक शैली, एक समय में कीजिए क्योंकि वह मनुष्य का विचार है, पर हम हर चीज़ को मशीनी माध्यम से Identical /symmetric/synonymic बनाने और मनवाने के पीछे पड़े हैं…! जबकि प्रकृति का तो स्टाइल ही कण-कण में विविधता है…, जिसका बनाया हुआ न तो कोई फिंगरप्रिंट और न किसी का DNA किसी दूसरे का synonymic है।

तो फिर हम क्यों चाहते हैं कि जो, जब अमेरिका में हो रहा हो, वही उसी  समय भारत में भी हो? बड़ी सामान्य-सी बच्चों वाली बात भी समझने के लिए हमने दिमाग़ लगाना बंद कर दिया है।

अरे जून माह वास्तव में भारत का ज्येष्ठ (जेठ) माह है, जो सबसे गर्म होता है। इन दिनों भारत में बीज बोए जा सकते हैं, पूरा पौधा नहीं। इन दिनों यूरोपीय देशों में मौसम सुहावना हो सकता है, तो वे वहां पौधे लगाएं…, हम क्यों उनका अनुसरण कर रहे हैं? जब उनके यहां इसका सही समय होता है, तो वे पौधरोपण करें?… और जब हमारी जलवायु के अनुसार हमारे यहां सही समय हो, तब हम उस समय यह काम क्यों न करें?

इसी प्रकार हमारा योग दिवस 21 जून को चिलचिलाती धूप में…! वास्तव में यह उन यूरोपीय देशों की सहूलियत से मनाया जाता है और हमारे देश के करोड़ों लोग इस दिन हलकान होते रहते हैं। क्यों?

आखिर हम कब समझेंगे?

ये उत्सव अवश्य होने चाहिए लेकिन वैश्विक नहीं, भारतीय स्तर पर, हमारी जलवायु के अनुसार, जब हमारे यहां सही समय हो।

भारत में पौधे रोपिए उस समय जब उन्हें नन्हीं फुहारों में भीगने का रोमांच मिले, वरना उन्हें भीषण गर्मी में कष्ट तो न दीजिए। और अगर आप नहीं मानने वाले तो एक काम कीजिए, बीज बो दीजिए, उसे सही समय पर धरती स्वयं प्रकट कर देगी।

हम अपने देश में पौधरोपण कार्यक्रम हरियाली तीज के दिन मनायें तो कैसा रहेगा!?

और हाँ, योग-दिवस के ऐसा दिवस चुनिए जिसका भारतीय मानस, भारतीय वाङ्गमय, भारतीय परम्पराओं में महत्त्व हो। आप अपने उत्सव भारतीय स्तर पर अपनी जलवायु के अनुसार तय कीजिए न…

डॉ अनिल गर्ग

(पूर्व संयुक्त निदेशक एवं प्रोफेसर, आईवारआई, बरेली)

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

8 mins ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

38 mins ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

6 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

19 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

20 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

20 hours ago