Opinion

सावधान! मोबाइल यूजर्स : कहीं आप न हो जाएं हनी ट्रैप के शिकार, लुटा बैठेंगे घर-बार

BareillyLive: सोशल मीडिया पर निरंतर हनी ट्रैप का डर्टी गेम चल रहा है जिसमें एक दिन में हजारो निर्दोष इनके जाल में फंस जाते है, हनी ट्रैप में फंसाने वाले विभिन्न पुलिस कर्मी, यूट्यूब डिपार्टमेंट कर्मी बनकर लाखो रुपए ऐंठ लेते हैं।

सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुरुषो को अनजान लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट नहीं करनी चाहिए, पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पुरुषो द्वारा महिलाओं के नाम से फर्जी आईडी बना कर अन्य पुरुषो को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर उनसे दोस्ती करने के नाम पर पहले निजी जानकारी प्राप्त की जाती है उसके बाद रात्रि में विडियो कालिंग पर बात करने के बहाने आकर कोई लड़की अपना जिस्म दिखाती है और युवकों से भी अपना जिस्म दिखाने को कहती हैं जब युवक भी निर्वस्त्र होकर लाइव रहता है तभी युवतियां स्क्रीन रिकॉर्ड कर लेती है और फिर उस युवक को भेजकर उससे उसके मिलने वालों और परिजनों को भेजने की धमकी देकर लाखों रुपए ऐंठ लेती है।

उत्तर प्रदेश के इंटेलिजेंस विभाग ने सभी कमिश्नरों और कप्तानों को एक एडवाइजरी भेजी है। विभाग के अनुसार यूपी में हनी ट्रैप के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसमें आम आदमी की तो छोड़िए कुछ अधिकारी भी शिकार हो चुके हैं। इंटेलिजेंस विभाग ने सभी अधिकारियों को ऐसे में सतर्क होने के लिए कहा है, विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी निगरानी के साथ साथ अलर्ट रहने को कहा है। विभाग ने यूपी में जिला कप्तानों को सभी अफसरों और कर्मचारियों को ब्रीफ करने के निर्देश भी दिए हैं। लेटर में बताया गया है कि भारतीय मोबाइल नंबरों से सुंदर महिलाओं की तस्वीरें का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया प्रोफाइल बनाकर अफसर और उनके परिवारों को फंसाने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद उनसे देश की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी जुटाने की कोशिश हो रही है। कहा गया है कि सभी अधिकारी अपने यूनिट के कर्मचारियों को हनीट्रैप को लेकर अलर्ट करें।

यूपी इंटेलिजेंस विभाग की ओर से भेजी गयी एडवाइज़री में सभी को फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम पर अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं। किसी भी अंजान नंबर से यदि विडियो कालिंग आती है तो रिसीव करने से पहले सावधान रहना होगा। उत्तर प्रदेश में पाकिस्तानी 14 खूबसूरत लड़कियां आई हुई हैं। जिन्होंने छात्रों और अधिकारियों को हनी ट्रैप में फासने का जाल बिछाया हुआ है। विभाग ने अधिकारियों को खूबसूरत लड़कियों से बचने की सलाह दी है। पाकिस्तान के इंटेलिजेंस ऑपरेटिव यूपी पुलिस के अफसरों और उनके परिवारों को हनी ट्रैप में फसाने की कोशिश कर रहे हैं। इंटेलिजेंस मुख्यालय ने इस संबंध में सभी पुलिस कमिश्नर, जिलों के एसपी, आईजी रेंज, एडीजी जोन के साथ पुलिस विंग के सभी चीफ को लेटर भेजकर अलर्ट कर दिया है।

जिला कप्तानों को सभी अफसरों और कर्मचारियों को ब्रीफ करने के निर्देश भी दिए गए हैं। यूपी में पाकिस्तानी हूरों ने सेना और पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाया हुआ है। अधिकारियों को खूबसूरत लड़कियों से सोशल मीडिया पर बचने के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया के जरिए यह हूरें पहले दोस्ती करती है फिर अपने प्रेम जाल में फंसा लेती है और फिर अश्लील तस्वीरों को वायरल करने के ज़रिए ब्लैकमेल करने लगती है। जानकारी के मुताबिक Spyware लिंक के जरिए इंफेक्टेड फाइल भेजकर डाटा हैकिंग की जा रही है। सोशल मीडिया पर बिना जान पहचान वाले लोगों से संपर्क को लेकर अफसरों को सतर्क रहने का निर्देश दिए गए हैं। ऐसी फर्जी प्रोफाइल को पहचानने और बचने के तरीके भी पत्र में बताए गए हैं।

रिपोर्ट: हर्ष सहानी

Sachin Shyam Bhartiya

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

7 days ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

7 days ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

7 days ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago