Opinion

अयोध्या दीपोत्सव : राम काजु कीन्हें बिनु मोहि कहां विश्राम

योध्या का रामलला परिसर 492 साल बाद लगभग 11 हजार दीपों से जगमग हुआ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूजा-अर्चना के बाद सरयू आरती की। दोनों राजनेताओं ने रामकथा पार्क में पुष्पक विमान से आये राम-सीता के स्वरूपों की आरती भी की। इस बार अयोध्या में 13 नवंबर 2020 को आयोजित एक दिवसीय चौथे भव्य दीपोत्सव का खास बात यह रही कि  देश-विदेश के रामभक्तों ने अपने-अपने घर में बैठे एक “डिजिटल दिया”अयोध्या के रामलला मंदिर में जलाया एवं भव्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा।    

सरयू नदी के तट पर राम की पैड़ी और नया घाट पर इस बार चौथे दीपोत्सव में 6 लाख 6 हजार 569  दीप जगमग हुए और एक अनूठा विश्व रिकार्ड बना। इस कार्य के लिए अवध विश्वविद्यालय के निर्देशन में 24 घाटों पर लगभग 10 हजार वालंटियर लगे रहे। दीपोत्सव की गिनीज बुक ने तीन ड्रोन कैमरों से मैपिंग की और अब यह रिकार्ड बुक में दर्ज होगा। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सरयू की संध्या आरती एवं रामलला के समक्ष पर्यावरण अनकूल गोबर से बने दिए को प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कोविड-19 के चलते भीड़ नहीं हो, इसके लिए कार्यक्रम का टीवी पर सीधा प्रसारण किया गया। सोशल मीडिया पर लाखों लोगों ने इसे देखा ।                       

रामलला के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद अयोध्या में यह पहला दीपोत्सव था। इसे भव्य बनाने के लिए डिजिटल आतिशबाजी एवं  14 मिनट का लेजर शो भी हुआ। मुख्य कार्यक्रम यानी भव्य दीपोत्सव भले ही 13 नवंबर को हुआ हो पर यह कार्यक्रम वास्तव में तीन दिवसीय था। कोविड-19  की गाइडलाइन्स का पालन करते हुए लोक कलाकार और नर्तक दल साकेत महाविद्यालय से रामकथा पार्क तक गए और भगवान राम से संबंधित नृत्य नाटिका का मंचन किया। इस अवसर पर डाक विभाग ने एक डाक कवर भी जारी किया।

स्मरण रहे 9 नवम्बर 2019 को आए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को अब एक वर्ष हो गया है। इसकी खुशी में पूरी रामनगरी की भव्य सजावट की गई थी।  

दुनिया के बड़े धार्मिक पर्यटन स्थलों में शुमार होगी अयोध्या

अयोध्या को दुनिया के बड़े धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने और वैदिक रायमयण नगरी बनाने के लिए नरेन्द्र मोदी सरकार एवं योगी आदित्यनाथ सरकार हर जतन कर रही हैं। इसके लिए राम सर्किट भी बनाया जाएगा। अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा भी प्रस्तावित है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने ग्रीन एवं सोलर सिटी बनाने के लिए योजनाओ पर काम शुरू कर दिया है। यहां क्रूज पर सरयू में रामनगरी से गुप्तार घाट तक घुमाने एवं आरती दिखाने की योजना पर भी काम चल रहा है। गुजरात की तर्ज पर सी प्लेन सेवा भी शुरू हो सकती है।

निर्भय सक्सेना  

(लेखक उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं) 

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago