Opinion

ऑक्सीजन के अभाव में टूटती सांसें

कोरोना का संक्रमण जितनी प्रचंड गति से बढ़ रहा है उसका अंदाजा शासन-प्रशासन किसी को नहीं था। प्रतिदिन चार लाख से अधिक संक्रमितों का बढ़ जाना हैरान कर देने वाला है। संक्रमितों का ग्राफ इतनी तेजी से बढ़ने के कारण अस्पतालों में उपलब्ध संसाधन नाकाफी साबित होते जा रहे हैं। कहीं ऑक्सीजन का अभाव है तो कहीं वेंटीलेटर्स का, कहीं बैड नहीं है, तो कहीं इंजेक्शन कम पड़ रहे हैं। सबसे बड़ी किल्लत ऑक्सीजन सिलेण्डरों की है। प्रतिदिन दसियों मरीजों की सांसें ऑक्सीजन के अभाव में टूट रही हैं।

स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए सरकारें ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु रात-दिन प्रयास कर रही हैं। ऑक्सीजन की कमी दूर करने हेतु नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने के प्रयास हो रहे हैं मगर ये रातों-रात लग नहीं सकते। विदेश से भी ऑक्सीजन के सिलेण्डर आयात किए जा रहे हैं मगर इन सब कामों में समय लगेगा, तब तक समस्या कितना विकराल रूप धारण कर लेगी कुछ कहां नहीं जा सकता।

इसलिए चिकित्सकों एवं वैज्ञानिकों को ऑक्सीजन के विकल्प तलाशने होंगे। इन विकल्पों का प्रयोग अपेक्षाकृत कम गम्भीर मरीजों के लिए किया जा सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय मरीजों की तीन कैटागिरी बना सकता है। अति गम्भीर मरीजों को ऐसे अस्पतालों में भर्ती किया जाए जहां ऑक्सीजन सिलेण्डर और वेंटीलेटर दोनों उपलब्ध हों। अपेक्षाकृत कम गम्भीर मरीजों के लिए लाइफ सपोर्ट सिस्टम की आवश्यकता नहीं है। उन्हें ऐसे अस्पतालों में शिफ्ट किया जाना चाहिए जहां पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलेण्डर उपलब्ध हों। तीसरी कैटागिरी के मरीज जो संक्रमण के शुरुआती दौर में हैं उन पर ऑक्सीजन के विकल्प जैसे प्राणायाम आसन, मेडीसन आदि का प्रयोग किया जा सकता है। मरीजों की यह श्रेणी पूरी तरह से पारदर्शी होनी चाहिए।

निकट भविष्य में संक्रमण भयावह रूप धारण कर सकता है। ऐसे में मरीजों के लिए अस्पतालों का भी अभाव हो सकता है। इससे निपटने के लिए अच्छे संसाधन वाले स्कूल-कालेजों को अस्थाई कोविड अस्पताल बनाया जा सकता है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी की भी सांसें ऑक्सीजन अथवा इलाज के अभाव में नहीं टूटने पाएं।

सुरेश बाबू मिश्रा

(साहित्यकार एवं पूर्व प्रधानाचार्य)

gajendra tripathi

Recent Posts

उर्से मदारी में सपाइयों ने की शिरकत, दरगाह फ़ातेह अजमेर पहुँच कर की चादर पोशी

Bareillylive: समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी पार्टी नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल…

2 hours ago

खंडेलवाल कॉलेज में स्वभाव और संस्कार स्वच्छता सेवा पर हुआ अतिथि व्याख्यान

Bareillylive : खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी बरेली में *स्वभाव और संस्कार स्वच्छता…

3 hours ago

एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर का हुआ निधन

Bareillylive : एसआरएमएस मेडिकल कालेज में पिछले करीब आठ वर्ष से भर्ती किशोर निशांत गंगवार…

8 hours ago

वास्तु शास्त्र: मिथ या विज्ञान विषय पर कार्यशाला शनिवार को, विशेषज्ञ देंगे जानकारी

Bareillylive : एक उम्मीद संस्था द्वारा और इनरव्हील क्लब बरेली के योगदान से एक विशेष…

22 hours ago

राष्ट्रीय इंस्पायर मानक विज्ञान प्रदर्शनी में वंदना शर्मा के बनाये मॉडल ने बटोरी सुर्खिया

Bareillylive : इंस्पायर मानक योजना के अंतर्गत प्रगति मैदान नई दिल्ली में आयोजित 11 वीं…

22 hours ago

इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 ने किया शिक्षकों और शिक्षाविदों का सम्मान

Bareillylive : इनर व्हील क्लब मेन बरेली 311 की अध्यक्ष डॉ विनीता सिसोदिया, सचिव निरुपमा…

22 hours ago