मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को “कोरोना की तीसरी लहर” से बचाने के लिए “टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट” (जांच, निगरानी, इलाज) यानी “3 टी” पर जोर देकर कहा कि हमें कोरोना मामलों को लेकर आलोचनाओं की परवाह नहीं करनी है। साथ ही कोविड वैक्सीन को बर्बाद होने से बचाना है। देश में इन दिनों चल रही “कोरोना की दूसरी लहर” के बीच ही उन्होंने 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक पात्र लोगों से “कोविड-19 टीका उत्सव” भी मनाने की अपील की है। उधर यूरोप, अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया के 24 वैज्ञानिकों ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) को खुला पत्र भेज कर कोरोना वायरस की उत्त्पति की पुनः जांच की मांग की है। आपको याद होगा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन इस मामले में चीन को क्लीन चिट दे चुका है।
केंद्र सरकार ने कोविड टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा सरकारी एवं निजी कार्यालयों में टीकाकरण केंद्र स्थापित करने का फैसला किया है। साथ ही यदि किसी सरकारी या निजी कार्यालय में 100 से ज्यादा लोग 45 साल से अधिक उम्र के हैं तो वहां टीकाकरण केंद्र बनाकर वैक्सीनेशन किया जा सकता है। केंद्र का कहना है कि राज्य सरकारें टीकाकरण को बढ़ाने के लिए 11 अप्रैल से सरकारी एवं निजी कार्यालयों में वैक्सीनेशन केंद्र स्थापित कर सकती हैं।
इस बीच महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार पर कोविड वैक्सीन की पूरी मात्रा उपलब्ध नहीं कराने का गंभीर आरोप लगाया है जबकि केंद्र का कहना है कि वैक्सीन की कमी नही है। वैक्सीन की 13.5 करोड़ डोज खरीद कर राज्यों को भेजी जा चुकी हैं। लोगों को 9.1 करोड़ डोज दी भी जा चुकी हैं। साथ ही जरूरी है कि वैक्सीन की बर्बादी रोक जाए। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के अनुसार, अकेले महाराष्ट्र में ही वैक्सीन की करीब 5 लाख डोज खराब हो चुकी हैं।
भारत में कोविड वायरस की दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है। बच्चे भी इससे प्रभावित हो सकते हैं। विभिन्न राज्यों में हर दिन आने वाले नए मामले रिकॉर्ड बना रहे हैं। तमाम शहर नाइट कर्फ्यू की गिरफ्त में हैं। मध्य प्रदेश में शुक्रवार से 60 घंटे का ल़ॉकडाउन लागू कर दिया गया है।
लखनऊ में रात्रि कर्फ्यू लगने पर मुस्लिम धर्मगुरु खालिद रशीद फिरंगी महल ने रमजान में तरावीह की नमाज डेढ़ पारे की ही पढ़ कर रात्रि 9 बजे तक सभी से घर जाने की अपील की है। साथ ही कोविड-19 नियमों का पालन करने को भी कहा है। लेकिन, बरेली में शुक्रवार को एक विरोध प्रदर्शन में जिस तरह भीड़ जुटी वह कोविड-19 के संक्रमण की दृष्टि से चिंता की बात है। इसके लिए पुलिस और प्रशासन भी जिम्मेदार हैं। एक तरफ वे शुक्रवार की रात से ही नाइट कर्फ्यू लगाने की तैयारी कर रहे थे, दूसरी तरफ महामारी के बीच भीड़ जुटने दी। 13 अप्रैल से चैत्र नवरात्र भी शुरू हो रहे हैं। ऐसे में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए आत्म-अनुशासन बनाए रखना होगा।
याद रखिए महामारी धर्म, जाति, उम्र और लिंग नहीं देखती। ऐसे में बचाव के लिए मास्क और 2 गज की दूरी अब भी जरूरी है। बाहर के भोजन से बचना होगा। इम्युनिटी यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़ा, देसी मसाले, भाप का सेवन, फलों का सेवन, नियमित व्यायाम भी आवश्यक है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि भारत में कोरोना के ताबड़तोड़ नए मामलों के पीछे सबसे बड़ी वजह इसके अलग-अलग वेरिएंट को पहचान अभी तक पूरी तरह नहीं हो पाना हो सकता है? भारत में कोरोना के नए वेरिएंट्स को पता लगाने में देरी हो रही है जिसकी वजह से नुकसान अधिक हो सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन भारत में कम्युनिटी संक्रमण की चेतावनी दे चुका है। भारतीय चिकित्सा वैज्ञानिकों के अनुसार, कोरोना के नए वेरिएंट्स की पहचान में विलंब होने पर न केवल इलाज बल्कि कोविड वैक्सीन का असर भी प्रभावित हो सकता है।
वैज्ञनिकों के अनुसार, वैक्सीन की दूसरी डोज के कम से कम 15 दिन बाद ही शरीर में पूरी तरह एंटी बाडीज बनती हैं। ऐसे में यदि किसी को कोरोना का पहला या दूसरा टीका लगने के बाद संक्रमण होता है तो घबराने के बजाय तुरंत चिकित्सकों से संपर्क करना जरूरी है।
देश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ने के साथ ही लोग एक बार फिर लॉकडाउन को लेकर आशंकित हैं। दिल्ली, मुंबई जैसे शहरों से प्रवासियों का पलायन शुरू हो चुका है। बस और रेलवे स्टेशनों पर बढ़ती भीड़-भाड़ डरा रही है। ऐसे में सरकार के साथ ही नियोक्ताओं की भी जिम्मेदारी है कि वे श्रमिकों को समझा-बुझाकर पलायन से रोकें।
(लेखक उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं)
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…