Opinion

पुण्यतिथि : भारत के “सबसे योग्य व्यक्ति” श्रीकांत जिचकर

पुण्यतिथि 2 जून पर विशेष

भारत में यों तो बहुत बड़े-बड़े विद्वान और शिक्षाशास्त्री हुए हैं लेकिन श्रीकांत जिचकर जैसा योग्य और प्रतिभाशाली व्यक्ति मिलना बहुत मुश्किल है। उनका नाम भारत के ‘सबसे योग्य व्यक्ति’ के रूप में लिम्का और गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है। आज भी वह सबसे शिक्षित भारतीय कहलाते हैं। उनके पास 2 या 4 नहीं बल्कि 20 बड़ी डिग्र‌ियां थीं। 14 सितंबर 1954 को नागपुर में जन्मे डॉ. श्रीकांत जिचकर ने कृषि के साथ ही राजनीति, थिएटर, पत्रकारिता आदि में भी रिसर्च की।

श्रीकांत जिचकर ने सबसे पहले एमबीबीएस की डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने एमएस की पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया और कानून की पढ़ाई की तरफ मुड़ गए। एलएलबी के बाद एलएलएम (अंतरराष्ट्रीय कानून) की पढ़ाई की। इसके बाद एमबीए किया। वर्ष 1973 से 1990 के बीच श्रीकांत ने 42 विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं दीं जिनमें से 20 में वे उत्तीर्ण हुए। यही नहीं, ज्‍यादातर में वे प्रथम श्रेणी में पास हुए और उन्‍हें कई गोल्‍ड मेडल भी मिले। उन्होंने आईपीएस की परीक्षा भी पास की लेकिन जल्‍द ही त्‍यागपत्र दे दिया। आईएएस परीक्षा भी पास की पर चार माह बाद ही त्‍यागपत्र दे दिया। कितनी अजूबी बात है देश की सर्वोच्च परीक्षाओँ पास करके फिर उन्हें छोड़ देना!

यह अद्भुत, अकल्पनीय, अविश्वसनीय महामानव डॉक्टर भी रहा, बैरिस्टर भी रहा, आईएएस और आईपीएस अधिकारी रहा, विधायक, मंत्री,  सांसद भी रहा,चित्रकार, फोटोग्राफर और मोटिवेशनल स्पीकर भी रहा, पत्रकार भी रहा,कुलपति भी रहा, संस्कृत और गणित का विद्वान था। इतिहासकार, समाजशास्री और अर्थशास्त्री भी रहा। काव्य रचना भी की। ज्ञान का इतना विशाल भंडार किसी एक व्यक्ति में होना अकल्पनीय-सा लगता है। लगता है हम किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि किसी संस्थान की बात कर रहे हैं। भारतवर्ष में ऐसा व्यक्ति हुआ जिसने मात्र 49 वर्ष की अल्पायु में यह करिश्मा कर दिखाया। अपने देश में कुछ ही प्रतिभाएं हुईं हैं जिन्होंने बहुत कम समय इस धरती पर रहकर वह कर दिखाया जो लोग जीवन भर कड़ी मेहनत करके भी नहीं कर पाते हैं। ऐसी ही प्रतिभा थे श्रीकांत जिचकर।

श्रीकांत 1978 बैच के आईपीएस और 1980 बैच के आईएएस अधिकारी थे। 1981 में वह महाराष्ट्र में विधायक बने। वर्ष 1992 से लेकर 1998 तक राज्यसभा सदस्य रहे। 1999 में उनके कैंसर का डायग्नोज अंतिम (लास्ट) स्टेज में हुआ।  डॉक्टर ने कहा कि उनके पास जीवन का मात्र एक महीना शेष बचा है। वह अस्पताल में मृत्यु-शैया पर पड़े हुए थे लेकिन आध्यात्मिक विचारों के धनी होने के चलते जीने की आस नहीं छोड़ी। बताते हैं कि उसी दौरान कोई संन्यासी अस्पताल में उनसे मिलने आया और ढांढस बंधाते हुए उनको संस्कृत भाषा और शास्त्रों का अध्ययन करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा. “तुम अभी नहीं मर सकते…अभी तुम्हें बहुत काम करने हैं..!” और चमत्कारिक रूप से श्रीकांत जिचकर पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए।

श्रीकांत ने स्वस्थ होते ही सर्वप्रथम राजनीति से संन्यास लेकर संस्कृत भाषा में डी.लिट. की उपाधि प्राप्त की। उनका कहना था, “संस्कृत भाषा के अध्ययन के बाद मेरा जीवन ही परिवर्तित हो गया है। मेरी ज्ञान पिपासा अब पूर्ण हो गई है।” उन्होंने पुणे में संदीपनी स्कूल की स्थापना की। नागपुर में कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालय की स्थापना की और उसके प्रथम कुलपति भी बने। उनका पुस्तकालय किसी व्यक्ति का सबसे बड़ा निजी पुस्तकालय था जिसमें 52000 के करीब पुस्तकें थीं।

उनको दो सपना आज भी अधूरे हैं- भारत के प्रत्येक घर में कम से कम एक व्यक्ति संस्कृत भाषा का विद्वान हो और कोई भी परिवार मधुमेह जैसी जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों का शिकार न हो।

ऐसी असाधारण प्रतिभा के लोग आयु के मामले में प्रायः निर्धन ही देखे गए हैं। अति मेधावी, अति प्रतिभाशाली व्यक्तियों का जीवन ज्यादा लंबा नहीं होता है, यह वैश्विक सच्चाई है। 2 जून 2004 को नागपुर से 60 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र में ही एक स्थान पर हुए भीषण सड़क हादसे में श्रीकांत जिचकर का निधन हो गया।

विभिन्न व्यक्तियों की जयंती को उत्सव  के रूप में मनाया जाता है लेकिन विडम्बना है कि वास्तव में देश के लिए काम करने वाले गुणी व्यक्ति को कोई जानता तक नहीं है जबकि ऐसे लोगों के जीवन से कितने ही युवाओं को प्रेरणा मिल सकती है। ऐसे महामानव को शत-शत नमन।

सुरेन्द्र बीनू सिन्हा

(वरिष्ठ पत्रकार)

vandna

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago