BareillyLive : भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रांत के तत्वावधान में चल रही क्रांति तीर्थ श्रृंखला के अंतर्गत एक काव्य गोष्ठी का आयोजन साहित्य परिषद की जनपदीय कोषाध्यक्ष निरुपमा अग्रवाल के प्रभात नगर स्थित आवास पर किया गया। क्रांति तीर्थ श्रृंखला के उद्देश्य को स्पष्ट करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष डाॅ सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य शहीद क्रांतिकारियों के बलिदानों एवं संघर्षो से हमारी नई पीढ़ी को अवगत कराना है। इसलिए पूरे प्रांत में विद्यालयों में छात्रों के मध्य विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है ।
उन्होने कहा कि आज की यह काव्य गोष्ठी शहीद क्रान्तिकारियों को समर्पित है। काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता जनपदीय अध्यक्ष एवं बरेली कालेज के हिन्दी के पूर्व विभागाध्यक्ष डा एस पी मौर्य ने की। गीतकार मोहन चंद्र पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत मां सरस्वती की वन्दना से कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ। “मेरी कलम सदा लिखती है, भारत मां के वन्दन को। मैं मस्तक पर तिलक लगाता, इसके माटी चन्दन को। डाॅ ब्रजेश कुमार शर्मा ने यह रचना पढ़ पूरे वातावरण को देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत कर दिया ।
इसके बाद डाॅ अखिलेश कुमार गुप्ता, रमेश रंजन, विकास शर्मा, सत्यवती सत्या, प्रवीण शर्मा, निरुपमा अग्रवाल, मिथलेश चंद्र दीक्षित, मोहन चन्द्र पाण्डेय तथा एस के कपूर ने एक से बढ़कर एक रचनाएं प्रस्तुत कर सबकी बाह बाही लूटी। गोष्ठी के अध्यक्ष डाॅ एस पी मौर्य द्वारा प्रस्तुत यह रचना सबके द्वारा बहुत सराही गई– “एक श्वांस का भी उसको अधिकार नहीं है, जिसका है तन उस पर ही वह बलिहार नहीं है। काव्य गोष्ठी का सफल संचालन वरिष्ठ साहित्यकार निरूपमा अग्रवाल ने किया। प्रवीण कुमार शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…
हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…
बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…
बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…
बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…
Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…