Opinion

जयंती पर विशेष- प्रकृति के सुकुमार कवि सुमित्रानंदन पंत

जयंती 20 मई पर विशेष –

सूर्यकांत त्रिपाठी निराला, जयशंकर प्रसाद और महादेवी वर्मा के साथ सुमित्रानंदन पंत की गिनती छायावाद के प्रमुख कवियों में होती है। सुमित्रानंदन पंत को प्रकृति का सुकुमार कवि कहा जाता है। उनका बचपन पहाड़ की सुरम्य वादियों में बीता था। इसलिए उनके मन में प्रकृति की नैसर्गिक सुंदरता के प्रति गहरा अनुराग था। उन्होंने अपनी रचनाओं में प्रकृति का सजीव चित्रण किया है। इसके लिए उन्हें हिंदी साहित्य का वर्डवर्थ भी कहा जाता है। वे हिंदी साहित्य के एक जाज्वल्यमान नक्षत्र हैं और उनका यशरूपी प्रकाश कभी मध्यम नहीं होगा। उनकी रचनाएं हिंदी साहित्य की अनमोल धरोहर हैं।

सुमित्रानंदन पंत का जन्म उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कौसानी नामक पहाड़ी कस्बे में 20 मई 1900 को हुआ था। उनके जन्म के 6 घंटे बाद ही उनकी मां सरस्वती देवी का निधन हो गया। उनका लालन-पालन उनकी दादी ने किया। दादी ने उनका नाम गोसाईं दत्त रखा। पिता गंगादत्त पंत समाज के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति थे। उनकी प्रारम्भिक शिक्षा कौसानी के ही प्राइमरी स्कूल में हुई। बाद में वे अल्मोड़ा गये और वहां राजकीय हाईस्कूल में प्रवेश लिया। यहीं उन्होंने अपना नाम गोसाईं दत्त से बदलकर सुमित्रानंदन पंत रख लिया। सन् 1918 में अपने मझले भाई के साथ वे काशी चले गए और वहां क्वीन्स गवर्मेंट इंटर कॉलेज में अध्ययन करने लगे। वहां से हाईस्कूल उत्तीर्ण करने के बाद वे इलाहाबाद चले गए और म्योर कॉलेज में कक्षा 11 में प्रवेश लिया। अध्ययन के दौरान ही वे महात्मा गाँधी से प्रभावित होकर अपनी शिक्षा बीच में ही छोड़कर असहयोग आंदोलन में शामिल हो गए। वे लम्बे समय तक इलाहाबाद में रहे और असहयोग आंदोलन में सक्रिया भूमिका निभाते रहे।

सुमित्रानंदन पंत में बचपन से ही साहित्यिक अभिरुचि थी। जब वे चौथी कक्षा में पढ़ रहे थे, तभी से उन्होंने कविता लिखना शुरू कर दिया था। सन् 1918 के आसपास तक वे हिंदी में नवीन धारा के प्रवर्तक कवि के रूप में पहचाने जाने लगे। इस दौर की उनकी प्रमुख कविताएं उनके प्रसिद्ध काव्यसंग्रह वीणा में संकलित हैं। सन् 1926 मे उनका काव्य संकलन पल्लव प्रकाशित हुआ जो पाठकों के मध्य बहुत लोकप्रिय हुआ। सन् 1938 में वे अलमोड़ा लौट आये और प्रगतिशील मासिक पत्रिका रूपाभ का सम्पादन प्रारंभ किया। वे 1950 से 1957 तक आकाशवाणी में परामर्शदाता भी रहे।

ग्रंथी, गुंजन, ग्राम्या, युगांत, स्वर्णकिरण, स्वर्णधूलि, काला और बूढ़ा चांद, लोकायतन, चिदम्बरा, सत्यकाम आदि उनकी प्रमुख काव्य कृतियां हैं। तारापथ उनकी प्रतिनिधि कविताओं का संकलन है। उन्होंने मधु ज्वाल नाम से उमर खय्याम की रूबाइयों के हिंदी अनुवाद का संग्रह निकाला। ख्यातिलब्ध कवि हरिवंश राय बच्चन उनके गहरे मित्र थे। कहते हैं कि अमिताभ बच्चन को अमिताभ नाम सुमित्रानंद पंत ने ही दिया था। उन्होंने हरिवंश राय बच्चन के साथ संयुक्त रूप से खादी के फूल नामक कविता संग्रह भी प्रकाशित कराया।

पंत की रचनाओं में प्रकृति की नैसर्गिक सुंदरता के रमणीय चित्रण मिलता है। वे महान प्रकृति प्रेमी थे और प्रकृति के सानिध्य में रहकर कालजयी कृतियों की रचना की। प्रकृति के विभिन्न रूपों का वर्णन अपनी रचनाओं में उन्होंने बहुत ही सहजता के साथ किया है। इसलिए उन्हें प्रकृति का चतुर चितेरा भी कहा जाता है।

सन् 1961 में उन्हें पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया। अमर कृति चिदम्बरा के लिए उन्हें ज्ञानपीठ पुरस्कार मिला जबकि काला और बूढ़ा चांद के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया।

पंत जी आजीवन अविवाहित रहकर साहित्य सृजन में लगे रहे। उनके अंतःस्थल में नारी और प्रकृति के प्रति सदैव सौंदर्यपरक भावना रही। हिंदी साहित्य का ये महान पुरोधा 28 दिसंबर सन् 1977 को चिरनिद्रा में लीन हो गया। कौसानी में उनके पुराने घर को सुमित्रानंदन पंत वीथी के नाम से संग्रहालय के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से साहित्य प्रेमी कौसानी पहुंचते हैं।

सुरेश बाबू मिश्रा

(लेखक साहित्यकार एवं सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य हैं)

gajendra tripathi

Recent Posts

जय नारायण में शिविर में स्काउट्स ने सीखा तम्बू निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा

बरेली@BareillyLive. शहर के जयनारायण सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला प्रशिक्षण आयुक्त पुष्पकांत शर्मा…

1 week ago

कमिश्नर और आईजी ने किया ककोड़ा मेला स्थल का निरीक्षण, दिये सुरक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष निर्देश

हाई फ्लड लाइट और वॉच टावर की संख्या को बढ़ाने को कहा, मेला क्षेत्र में…

1 week ago

स्काउट एवं गाइड की जिला स्तरीय बीएसजी ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न, विजेता राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेंगे

बरेली@BareillyLive. उत्तर प्रदेश भारत स्काउट एवं गाइड के निर्देशन एवं जिला संस्था बरेली के तत्वावधान…

1 week ago

14 नवम्बर संकल्प : 1962 में कब्जायी भारत भूमि को चीन से वापस लेने की शपथ को पूरा करे सरकारः शैलेन्द्र

बरेली @BareillyLive. चीन द्वारा कब्जा की गई भारत की भूमि को मुक्त करने की मांग…

1 week ago

चौबारी मेले के कारण बरेली में 14 से रूट डायवर्जन, इन रास्तों से निकलें, भारी वाहनों की नो एंट्री

बरेली @BareillyLive. रामगंगा नदी के चौबारी मेले में कार्तिक पूर्णिमा स्नान के कारण बरेली में…

1 week ago

भाजपा का लक्ष्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को साकार करना : पवन शर्मा

Bareillylive : संगठन पर्व के चलते शहर के मीरगंज विधानसभा के मंडल मीरगंज व मंडल…

1 week ago